Automobile

इस SUV Car के सामने Maruti Brezza और Tata Nexon भी रह गयी पीछे, इस कार ने बना दिया नया रिकॉर्ड

SUV Car

SUV Car: जब भी दमदार कारों की बात की जाती है तो उसमें महिंद्रा स्कार्पियो का नाम आता है क्योंकि यह SUV Car दिखने में तो काफी ज्यादा स्टाइलिश है लेकिन इस कार में दमदार इंजन के साथ काफी तगड़े फीचर दिए गए है इसलिए भारत के काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं वही आपको बता दें की मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसे कई SUV Car सेल्स के मामले में महिंद्रा स्कार्पियो से पीछे रह गयी है।

महिंद्रा स्कार्पियो एन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Mahindra Scorpio N Technical Specifications)

SUV Car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 2198 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- महिंद्रा स्कार्पियो एन में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • पावर:- यह कार 172 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- महिंद्र स्कॉर्पियो एन अधिकतम 400 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 6 सीटर और 7 सीटर के विकल्प में आती है।

महिंद्रा स्कार्पियो एन के फ़ीचर्स (Mahindra Scorpio N Features)

SUV Car

Credit: Google

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल से चलने वाली कार है जिसमें 57 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप दिया गया है और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में टोटल 6 एयरबैग दिए गए है और इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स के साथ पावर डोर लॉक्स भी लगाए गए है।
  • इस कार में इंटरटेनमेंट के लिए 8 इंच की टच स्क्रीम डिस्प्ले के साथ टोटल 12 स्पीकर लगाए गए है।
  • इस कार में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, एयर कंडीशनर और मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दी गई है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में फोग लाइट, सनरूफ, मूनरूफ और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कार्पियो एन की कीमत (Mahindra Scorpio N Price)

SUV Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: जानिए 2023 Hyundai Verna और Maruti Ciaz में से कौन है बेहतर, दोनों Sedan Car में मिलते हैं दमदार फ़ीचर्स

आपको बता दें कि भारत में SUV Car महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए है जो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही आपको बता दें कि इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 24.05 लाख रुपए है वही आपको बता दें की इस कार के टॉप मॉडल की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी भारत के काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें काफी दमदार फ़ीचर्स दिए जाते हैं।

SUV Car महिंद्रा स्कार्पियो एन की सेल्स रिपोर्ट

हाल ही में फरवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें महिंद्रा की तरफ से आने वाली महिंद्रा स्कार्पियो ने सभी SUV Car को पीछे छोड़ दिया है वही आपको बता दे कि फरवरी 2023 में महिंद्रा स्कार्पियो की 6,950 यूनिट की बिक्री हुई है वही इस कार में 166% की इयरली ग्रोथ हुई है वही इस कार ने मारुति ब्रेजा, किया सेल्टोस, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा को इयरली ग्रोथ के मामले में पीछे छोड़ दिया है हालांकि बिक्री के मामले में यह सभी कार स्कॉर्पियो से आगे है लेकिन इयरली ग्रोथ में यह सबसे इससे पीछे है।

यह भी पढ़े: More Plastic Leads To More Fuel Efficiency; Know How

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp