Automobile

जानिए 2023 Hyundai Verna और Maruti Ciaz में से कौन है बेहतर, दोनों Sedan Car में मिलते हैं दमदार फ़ीचर्स

Sedan Car

Sedan Car: भारत के काफी लोग सेडान कार को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि Sedan Car दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश होती है इसी के साथ में इन कार में काफी तगड़े फ़ीचर्स भी दिए जाते हैं वही आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई 2023 Hyundai Verna और मारुति की तरफ से आने वाली Ciaz के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि इन दोनों Sedan Car में से कौनसी कार बेहतर है।

2023 हुंडई वरना के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (2023 Hyundai Verna Technical Specifications)

Sedan Car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- 2023 हुंडई वरना 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचाजर्ड पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आएगी।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का लगाए गए है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 115 पीएस या 160 पीएस की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- 2023 हुंडई वरना 145 एनएम या 253 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक सेडान कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- 2023 हुंडई वरना 5 सीटर कार है।

2023 हुंडई वरना के फ़ीचर्स (2023 Hyundai Verna Features)

आपको बता दें कि 2023 हुंडई वरना में सेफ्टी के लिए ADAS का फीचर दिया जाएगा इसी के साथ इस Sedan Car में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई फीचर दिए जायेगे वही इस कार में एलॉय व्हील्स भो लगाए जाएंगे इसी के साथ दो फुल टीएफटी स्क्रीन दी जाएंगे और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी लगाई जाएगी।

मारुति सियाज़ के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Ciaz Technical Specifications)

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- मारुति सियाज में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 103 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- मारुति सियाज अधिकतम 138 एमएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक सेडान कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।

मारुति सियाज़ के फ़ीचर्स (Maruti Ciaz Features)

Sedan Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: Bolero और Grand Vitara से ज्यादा, लोग खरीदते हैं Kia की इस कार को, कीमत भी 8 लाख से कम

मारुति की तरफ से आने वाली Sedan Car मारुति सियाज में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे के फ़ीचर्स दिए जाते हैं इसी के साथ इस कार में एलॉय व्हील्स के साथ फोग लाइट्स भी लगाई गई है वही आपको बता दे कि सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक और एंटी थेफ्ट अलार्म भी लगाया गया है।

जानिए इन Sedan Car की कीमत

भारत में मारुति सियाज के बेस वेरिएंट की कीमत 9.2 लाख रुपए है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 12.19 लाख रुपए है लेकिन यह इस Sedan Car की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही आपको बता दे 2023 हुंडई वरना कि एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 10.9 लाख रुपए से शुरू होती है वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख रुपए रखी गयी है।

यह भी पढ़े: Hyundai Verna Launched Today; Know Price, Features And Specifications

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp