Automobile

Nissan की यह कार भारत में हुई थी फ्लॉप, विदेश में बनी नंबर 1 कार, बलेनो और क्रेटा को भी किया पीछे

Nissan

Nissan: भारत में वैसे तो सेडान कार को काफी लोग खरीदना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी आपको बता दें की भारत में एक ऐसी भी सेडान कार थी जिसे कोई भी भारतीय खरीदना नहीं चाहता था इसलिए भारत में इस कार की बिक्री बंद कर दी गई थी लेकिन हाल ही में इसी कार ने विदेश में तहलका मचा दिया क्योंकि देश में फ्लॉप होने के बावजूद भी विदेशों में इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसीलिए इस कार कि विदेशों में जोरदार बिक्री हो रही है।

वही आपको बता दें की जिस सेडान कार के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं वह निसान कंपनी द्वारा बनाई गई है जिसका नाम Nissan Sunny है जो विदेशों में नंबर वन कार बन चुकी है क्योंकि इस कार की कीमत काफी ज्यादा कम है लेकिन इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए विदेशों में काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं वही इस कार ने बिक्री के मामले में मारुति बलेनो और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है।

निसान सनी के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Nissan Sunny Technical Specifications)

Nissan

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- निसान सनी में 1498 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर दिए गए हैं।
  • पावर:- निसान सनी 97 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार अधिकतम 134 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • फ्यूल टाइप:- निसान सनी पेट्रोल से चलने वाली कार है।

निसान सनी के फ़ीचर्स (Nissan Sunny Features)

Nissan

Credit: Google

  • इस कार में कुल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
  • इसी के साथ इस कार में 490 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • निसान सनी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, पावर स्टेरिंग और पावर विंडोस का फीचर दिया जाता है।
  • इसी के साथ कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स भी लगाए गए हैं।

Nissan Sunny में मिलेगा शानदार माइलेज

वही आपको बता दें कि Nissan की इस कार में काफी शानदार माइलेज मिलता है इसीलिए विदेश में इस कार को खरीदना पसंद किया जाता है क्योंकि इस कार का माइलेज 16.95 किलोमीटर प्रति लीटर है इसी के साथ इस कार में 41 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।

Nissan Sunny की कीमत और सेल्स रिपोर्ट

Nissan

Credit: Google

यह भी पढ़े: Royal Enfield की मुश्किलें बढ़ाएगी Kawasaki की नई बाइक, कम कीमत में मिलेगा 400 सीसी का दमदार इंजन

भारत में निसान सनी की शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपए है वही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 10.76 लाख रुपए है वही आपको बता दें कि हाल ही में इस कार की सेल्स रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें बताया गया है कि एक्सपोर्ट के मामले में यह नंबर 1 पर रही क्योंकि फरवरी 2023 में इस कार की 3,765 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया है वही इसने बलेनो, सेल्टोस सोनेट और करता जैसी कई कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े: CNG Cars Vs. EV; Which One To Buy?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp