IPL 2023

आसान नहीं रहा ध्रुव जुरेल का सफर, जानिए क्यों तोड़ा पिता का सपना

Dhruv Jurel

Dhruv Jurel, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में भले हार गई। लेकिन 198 रनों का पीछा करते हुए वह लक्ष्य के बहुत करीब तक पहुंची और एक वक्त उसने पंजाब के पसीने छुड़ा दिए थे, जब 7वें विकेट लिए युवा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और शिमरॉन हेटमायर की जोड़ी क्रीज पर थी।

हालांकि अंतिम ओवर में हेटमायर रन आउट हुए तो पंजाब को वापसी का मौका मिल गया और उसने 5 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बावजूद फैन्स की जुबान पर सवाल यही था कि आखिर Dhruv Jurel नाम का यह युवा खिलाड़ी है कौन!

पंजाब के खिलाफ दिखा दम

पंजाब के खिलाफ 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 15 ओवर में 124 रन बनाए थे और छह विकेट खो दिए थे। इस टीम को जीत के लिए 30 गेंद में 74 रन की जरूरत थी। ऐसे में Dhruv Jurel आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए और हेटमेयर के साथ मिलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इन दोनों ने मिलकर चार ओवर में 58 रन जोड़ दिए।

अब आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और सैम करन ने सिर्फ 10 रन दिए। राजस्थान की टीम पांच रन से मैच हार गई। Dhruv Jurel 15 गेंद में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए, लेकिन विपक्षी टीम की सांसें रोक दी थी। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी

Dhruv Jurel

credit: google

पिता चाहते थे बने आर्मी अफसर

Dhruv Jurel आईपीएल 2023 में पहली बार इस मैच में नजर आए और अपना प्रभाव छोड़ा, लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र में कई बड़े कारनामे किए हैं। वह आगरा के रहने वाले हैं। उनके पिता चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने और उनकी तरह देश की सेवा करे।

तैराकी छोड़ थामा क्रिकेट का दामन

इसी वजह से Dhruv Jurel के पिता नेम सिंह जुरेल ने बेटे को खेल से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने को कहा। स्कूल में दो महीने के लिए खेल का कैंप शुरू हुआ तो ध्रुव तैराकी में भाग लेने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचे। यहां सभी खेल हो रहे थे और एक लड़का क्रिकेट खेलते हुए बेहतरीन शॉट लगा रहा था। ध्रुव को यह बहुत पसंद आया और उन्होंने तैराकी छोड़ क्रिकेट में अपना नाम लिखा लिया।

करियर की शुरुआत में Dhruv Jurel ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी। ऐसे में उन्होंने विकेटकीपिंग में हाथ आजमाया और इस रोल में उन्होंने सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही वह मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी बन गए। ध्रुव 12 साल के हुए तो उन्होंने घर में क्रिकेट किट की मांग की।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में जुरेल

बता दें 22 साल के Dhruv Jurel भारत के लिए साल 2020 में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल भी उनके साथ थे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनी थी। इस सीजन के लिए जब IPL के सीजन 2022 के लिए नीलामी में आए थे तो राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में Dhruv Jurel को अपनी टीम में किया था।

Dhruv Jurel महेंद्र सिंह धोनी की तरह कप्तानी करना चाहते हैं। विकेट के पीछे धैर्य और चतुराई के साथ विपक्षी बल्लेबाजों को फंसाते हुए उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में बहुत ही छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए पांच रन से जीत हासिल की थी। वहीं, बल्लेबाजी में Dhruv Jurel एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं। फिटनेस के मामले में जुरेल विराट कोहली के कायल हैं।

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर की एंट्री

इस मैच में रॉयल्स के टीम ने युजवेंद्र चहल के स्थान पर Dhruv Jurel को बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मौका दिया और जब नंबर 8 पर उन्हें बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने टीम के फैसले को सही साबित कर दिया। जुरेल ने हेटमायर के साथ मिलकर ताल से ताल मिलाई और सिर्फ 15 बॉल में नाबाद 32 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

पिता ने लड़ी कारगिल की लड़ाई

अगर आप Dhruv Jurel के बारे में और जानना चाहते हैं तो बता दें। 22 वर्षीय यह खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से ताल्लुक रखता है और उनके पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय सेना में रहकर देश के लिए कारगिल की लड़ाई लड़ चुके हैं। पहले ध्रुव भी पिता की तरह भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को अपना पहला प्यार बना लिया।

धोनी और डिविलियर्स के फैन

Dhruv Jurel क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं। Dhruv Jurel धोनी की तरह शांत रहना चाहते हैं। ताकि वह ठंडे दिमाग से क्रिकेट में मुश्किल पलों में बेहतर से बेहतर क्रिकेट खेल सकें। Dhruv Jurel बैटिंग में एबी डिविलियर्स को खूब फॉलो करते हैं।

अब आईपीएल में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है। आने वाले मुकाबलों में उन्हें ज्यादा मौके मिल सकते हैं और ऐसे में Dhruv Jurel बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए भी दावेदारी पेश कर सकते हैं। 22 साल के Dhruv Jurel के पास अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अभी समय भी है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp