Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग 6 राज्यों में जारी है, जिसमें महाराष्ट्र में भी वोटिंग होनी है। मुंबई में वोट करने कई सेलेब्स अपने-अपने पोलिंग बूथ पहुंचे। जिन्होंने वोट कास्ट किया, उन्होंने कैमरे पर स्याही वाली उंगली को फ्लॉन्ट भी किया।
इस तरह वोट दे पाईं गौहर खान(Loksabha Election 2024)
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैं अपने क्षेत्र में एक बूथ से दूसरे बूथ की तलाश की, और आखिरकार मुझे मेरी वरिष्ठ नागरिक मां के साथ मेरा 15 साल पुराना पता मिल गया। वह है। जिसने मुझे बचपन से देशभक्त होना सिखाया है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र थे।अल्हम्दुलिल्लाह। मैं नहीं चाहती थी कि मेरा वोट बर्बाद हो, देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में वोट देना मेरा कर्तव्य और अधिकार है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं और इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। दोस्तों, कृपया जायें और वोट करें। अपना नाम ढूंढें और वोट करें। इसे मत चूकिए।
गौहर खान को पोलिंग बूथ पर इसलिए आया गुस्सा
मगर इस दौरान गौहर खान झुंझलाकर कहती भी हैं, ‘बहुत ही कंफ्यूजिंग है और बहुत ही अव्यवस्थित है।’ यानी वह पोलिंग बूथ की बात कर रही हैं कि अंदर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। सब बहुत ही अस्त-व्यस्त(Loksabha Election 2024) है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। ‘थोडी हिम्मत करें, जाकर अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें! मुझे यह जानकर बहुत उलझन और निराशा हुई कि जिस पते पर मैं 9 सालों से रह रही हूँ, उस पते से मेरे और मेरे परिवार के नाम गायब हैं। परिवार से केवल 1 व्यक्ति को ही मतदान पर्ची मिली थी.. जो लोग वर्षों से बिल्डिंग छोड़कर चले गए हैं, उन सभी के नाम उसमें मौजूद हैं।
Gauhar Khan Angry Voting Video
View this post on Instagram
जो वहां इंचार्ज थे, उनमें से कुछ बेहद असभ्य थे, क्योंकि लगभग 100 लोग ऐसे(Gauhar Khan Angry Voting Video) थे जो इसी तरह की शिकायत कर रहे थे और अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें आधार कार्ड के साथ मतदान करने दिया जाए। लेकिन मैंने हार नहीं मानी, अपने एरिया में मैं एक बूथ से दूसरे बूथ गई और अपना वेन्यू तलाशा और आखिरकार मुझे मां के साथ मेरा 15 साल पुराना पता मिल गया। जिसने मुझे बचपन से देशभक्त होना सिखाया(Loksabha Election 2024) है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे थे। अल्हम्दुलिल्लाह। मैं नहीं चाहता था कि मेरा वोट बर्बाद हो, देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में वोट देना मेरा कर्तव्य और अधिकार है।
मैं अपने देश से प्यार करती हूं और इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। दोस्तों, कृपया जायें और वोट करें। अपना नाम ढूंढें और वोट करें। इसे मत चूकिए. मुंबई पुलिस को धन्यवाद। इस पूरी प्रक्रिया में आपके अधिकारी वास्तव में मददगार और दयालु हैं। वॉलेंटीयर्स भी अच्छा काम कर रहे हैं। जय हिन्द !’
Also Read: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन:विदेश मंत्री समेत 9 लोग सवार थे