Top News

SSC CHSL 2023 Vacancy: केंद्र सरकार ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तीयां, जाने नौकरियों से जुड़ी अहम बाते

ssc

जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने SSC Recruitment (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) ने 12वी पास युवाओं के लिए 4500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए युवा 4 जनवरी 2023 मतलब आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए युवाओं का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ssc

credit: google.com

केंद्र सरकार ने इन पदों पर निकाली भर्ती

SSC  ने पूरे देशभर के केंद्र सरकार के विभागों में कई पदों के लिए आकर्षक सैलरी वाली नौकरी निकाली हैं, जैसे जूनियर सेक्रेट्रियट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के पदों पर भर्तियां होंगी।

ssc

credit:expressmorning.com

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता

उम्मीदवार युवाओं को SSC द्वारा निकाली गई भर्तीयां जैसे जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क सभी पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवारों को 12वी की परीक्षा जनवरी 2023 से पहले पास करना अनिवार्य हैं, अन्यथा वह इन पदों पर आवेदन नहीं कर पायेंगे। 

ssc

credit: google.com

ये भी पढ़े: GATE 2023 Admit Card: आज मतलब मंगलवार 2023 को कानपुर IIT जारी करेगी GATE परीक्षा का प्रवेश पत्र

जॉब से संबंधित सैलरी, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आदि सभी चीजों की यहां हैं जानकारी

सैलरी – DEO (डाटा एंट्री ऑपरेटर) – (25,500-81,100 रुपये) – (29,200-92,300) रुपये प्रतिमाह

 LDC (लोअर डिवीजन क्लर्क) – JSA (जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट) – (19,900-63,200) रुपये प्रतिमाह

(DEO) डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A – (25,500-81,100) रुपये प्रतिमाह

ssc

credit: google.com

पदों पर आवेदन के लिए शुल्क

उम्मदीवारो को इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए सिर्फ 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही महिला अभ्यार्थियों, ST, SC, विकलांग वर्ग के युवाओं और पूर्व सैनिक (ESM)  के लिए इन पदों पर आवेदन की लिए आवेदन शुल्क पर छूट दी गई हैं।

ये भी पढ़े: Madhya Pradesh News: IAS Manukumar Srivastava का बढ़ा ओहदा, प्रदेश को मिले नए मुख्य सचिव

Also Read: Russia Missiles Attacks on Ukraine to Disrupt its Energy Supplies

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp