Top News

Rishabh Pant Accident Update: इलाज के लिए ऋषभ को किया रेफर, जानें ऋषभ पंत की हेल्थ से जुड़े अपडेट!

Rishabh Pant

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर Rishabh Pant बीते कुछ दिनों पहले एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। रूड़की के पास हुए कार हादसे में Rishabh Pant गंभीर चोटे आई थी। हांलाकि उनका इलाज फिलहाल देहरादून के अस्पताल में चल रहा हैं, लेकिन अब (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। और श्याम शर्मा ने कहा हैं – पंत का आगे का इलाज मुंबई में किया जायेगा, और पंत को मुम्बई रेफर किया जायेगा। जहां, उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज कराया जाएगा।

Rishabh Pant

credit: google.com

BCCI/DDCA के डायरेक्टर ने क्या कहा?

Rishabh Pant के बेहतर इलाज के लिए डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बड़ा फैसला लिया हैं। श्याम शर्मा ने कहा हैं – भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant को उनके आगे के इलाज के लिए देहरादून से आज अब मुंबई रेफर किया जाएगा।

Rishabh Pant

credit: google.com

ये भी पढ़े: Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, लोगों ने क्रैश साइट से उनके पैसे ले लिए

BCCI/DDCA पंत की चोट पर रखे हुए थे निगरानी, उन्होने चोट को लेकर क्या अपडेट दिया था?

Rishabh Pant

credit: google.com

BCCI ने पंत के एक्सीडेंट की खबर को लेकर बताया था कि उनके सिर पर 2 कट  हैं, और उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है, साथ ही उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोटें लगी है। और उनकी पीठ भी घर्षण के कारण घिस गई हैं, जिसके कारण पीठ पर भी काफी चोट लगी है। हांलाकि Rishabh Pant की हालत अब सुधार हैं, और फिलहाल वह खतरे से बाहर है, लेकिन अब BCCI और DDCA ने उनके बेहतर इलाज के लिए मुम्बई स्थानांतरित करने का फैसला लिया हैं। BCCI और DDCA के इस फैसले को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए  BCCI जल्द से जल्द पंत को सही और फिट देखना चाहती है।

30 दिसंबर को पंत का रूड़की पर हुआ था एक्सीडेंट

Rishabh Pant

credit: google.com

भारतीय टीम के क्रिकेटर Rishabh Pant दिल्ली से वापस अपने घर रूड़की जा रहे था। तभी पंत कार हादसे का शिकार का हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई थी, दुर्घटना के बाद उनकी कार में आग लग गई थी और बुरी तरह से पूरी जल गई थी। हादसे के बाद पंत गाड़ी का कांच तोड़कर खुद बाहर निकले थे, जिनको पुलिस द्वारा सही समय पर अस्पताल पंहुचाया गया। जिनका देहरादून अस्पताल में इलाज चल रहे हैं, जहां DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा खुद पंत से मिलने पहुंचे थे। इसके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पंत को मिलने अस्पताल पहुंचे थे। और इसके अलावा अनुपम खेर, अनिल कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियां पंत को देखने अस्पताल पहुंची थी।

ये भी पढ़े: क्रिकेटर Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela ने शेयर की पोस्ट, लोगों ने कहा ‘जल्दी ठीक हो जाओ’

Also Read: Bob Penny a Forrest Gump Actor Died at the Age of 87

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp