Top News

Madhya Pradesh News: IAS Manukumar Srivastava का बढ़ा ओहदा, प्रदेश को मिले नए मुख्य सचिव

Manukumar Srivastava

1991 के बैच के IAS अधिकारी मनुकुमार श्रीवास्तव (Manukumar Srivastava) को महाराष्ट्र का नए मुख्य सचिव बनाया गया है. मनुकुमार ने नए राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया हैं। इस पदभार से सोमवार को सीएस देबाशीष चक्रवती को सेवानिवृत्त हुए हैं। जिनकी जिम्मेदारी मनुकुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया हैं। राज्य शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव IAS अधिकारी आकाश श्रीवास्तव के केंद्र में जाने के बाद ही मनुकुमार को प्रमुख सचिव बनाया गया हैं, साथ ही एक और अन्य आदेश में आर्थिक अपराध अन्वेंषण ब्यूरो (EWO) के 8 डीएसपी को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया हैं।  

Manukumar Srivastava

credit: google.com

Manukumar Srivastava DM से लेकर अब तक कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं!

Manukumar Srivastava

credit: google.com

1991 के बैच के IAS अधिकारी Manukumar Srivastava को म.प्र. सरकार ने कुटीर, ग्रामोद्योग विभाग और कौशल विकास एवं रोजगार, आयुक्त रेशम ( अतिरिक्त प्रभार ) को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उनको अप्रैल 2023 तक का कार्यकाल दिया गया हैं। मनुकुमार श्रीवास्तव इससे पहले भी कई अहम विभागों की जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं। मनुकुमार DM से लेकर अपर सचिव और भी कई पदों पर पदभार संभाला हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और अजीत पवार के बीच सुबह हुई मीटिंग के बाद उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़े: मुंबई की अदालत ने TVF के संस्थापक अरुणाभ कुमार को 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में बरी कर दिया

IAS Manukumar Srivastava की वरिष्ठता को बजट सत्र से पहले दी गई  नियुक्ति  

Manukumar Srivastava

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच सोमवार यानि आज सुबह हुई बैठक मे मनुकुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. जानकारी के मुताबिक CM उध्दव ठाकरे ने मनुकुमार को नए मुख्य सचिव के रूप में चयन के लिए उनकी वरिष्ठता को स्पष्ट रूप से प्राथमिकता दी है. Manukumar Srivastavaका चयन 22 साल की उमर में पुलिस अधिकारी (आईपीएस) के रूप में हुआ था। लेकिन उसके बाद उनको IAS चुना गया। इससे पहले राज्य सरकार ने चक्रवर्ती को 30 नवंबर 2021 को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्ति किया था. लेकिन अब मनुकुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. आपको बता दें मनुकुमार की नियुक्ति मुंबई महाराष्ट्र  में 3 मार्च से शुरू होने वाले तीन सप्ताह के बजट सत्र के शुरू होने से पहले हुई है. 11 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़े: कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के लिए सुरक्षा की मांग की

Also Read: Russia Missiles Attacks on Ukraine to Disrupt its Energy Supplies

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp