Top News

GATE 2023 admit card: आज मतलब मंगलवार 2023 को कानपुर IIT जारी करेगी GATE परीक्षा का प्रवेश पत्र

GATE

GATE admit card 2023: कानपुर (IIT) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आज GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2023 परीक्षा का प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) जारी करेगा. ऐसे सभी छात्र-छात्रांए जिन्होंने GATE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो उम्मीदवार अपने एडमिड कार्ड को कानपुर IIT की ऑफिशियल वेबसाइट  gate.iitk.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी स्टूडेंट इस बात का खास ध्यान रखें कि हॉल टिकट के लिए अपना एनरोलमेंट नंबर और आईडी पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना अनिवार्य हैंं, तभी प्रवेश पत्र मिलेगा और समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें। GATE 2023 की परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जरूरी हैं, उसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा, न ही एग्जाम में शामिल होने दिया जायेगा।

GATE

CREDIT:GOOGLE.COM

कानपुर ITT ने हाल ही में गेट परीक्षा से पहले अपनी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट लिंक को भी एक्टीवेट किया था, जिसकी मदद से स्टूडेंट अपनी तैयारियों के लेवल की जाँच कर सकते हैं। 2023 गेट परीक्षा 4,5,11 और 12 फरवरी को आयोजित की जांएगी। जिसकी आंसर सीट और रिजल्ट परीक्षा के टाइम टेबल के हिसाब से 21 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जायेगा। 

बिना हॉल टिकट के परीक्षा केंद्र में प्रवेश रहेगा निषेध, प्रवेश पत्र में छात्र की जानकारी की जायेगी मेंशन

GATE

CREDIT: GOOGLE.COM

स्टूडेंट को दिए जाने वाले एडमिड कार्ड में उनका नाम, परीक्षा केंद्र, शहर का नाम, परीक्षा का दिन और समय, आवश्य दिशा-निर्देश, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा पत्र में दिए गए इन सभी नियमों के अनुसार ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही सभी स्टूडेंट को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनको अपने साथ एक फोटो और अपनी एक आईडी प्रूफ या आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। नहीं इनके बिना उम्मदीवारो को परीक्षा केद्र में प्रवेश निषेध रहेगा, उनका परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आंसर की खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए 22 से 25 फरवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: UPSC  2023: सिविल सेवा उम्मीदवारों ने अतिरिक्त प्रयास की मांग की, Twitter पर #UPSCExtraAttempt2023  ट्रेंड

29 पेपर की आयोजित की जायेगी परीक्षा, 2 में उम्मीदवारों हो सकेंगे शामिल

 कानपुर IIT ने गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 29 पेपरों के लिए किया हैं। जिसमें स्टूडेंट अधिकतम 2 परीक्षाओं  में शामिल हो पायेंगे। प्रत्येक पेपर को कुल 100 अंको में रखा गया हैं। परीक्षा के सिलेबस को 2 सेक्शनों में बांटा गया हैं। जिसमें, जनरल एप्टीट्यूड और कोर डिसिप्लिन को शामिल किया गया हैं। 

GATE

CREDIT: GOOGLE.COM

GATE 2023 Admit Card को डाउनलोड करने के लिए इन आसान तरीको का करें इस्तेमाल

1- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कानपुर IIT की ऑफिशयल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।

2– साथ ही वेबसाइट के होमपेज पर ‘गेट 2023 एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।

3– लिंक पर जाने के बाद एन्रॉलमेंट नम्बर और आईजी पासबर्ड दर्ज कर लॉगिन कर दें।

4– सबमिट करने के बाद आपको आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

5– आखिरी में अपने प्रवेश पत्र को चेक करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इलका एक प्रिंट आउट भी रख लें।

ये भी पढ़े: ISRO मिशन 2023: अंतरिक्ष स्टार्ट-अप उद्योग में अगले साल तेजी आने की संभावना है

Also Read: Biden agenda Will Face Problems as Republican Takeover Congress

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp