Business

Hurun ​​Rich List: टॉप 10 में अंबानी इकलौते भारतीय, दूसरे से फिसलकर 23वें नंबर पर पहुंचे अडानी

Hurun ​​Rich List

Hurun ​​Rich List: M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 बुधवार यानि 22 मार्च को जारी की गई। जिसके अनुसार अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

अडानी को क्यों लगा झटका(Hurun ​​Rich List):

US शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से Adani Group लगातार उतार-चढ़ाव देख रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ग्रुप के शेयर रिकवर हो रहे हैं, लेकिन इस रिपोर्ट से गौतम अडानी के विजन और Adani Group की विस्तार योजनाओं को काफी झटका लगा है। इस समस्या से जल्द निपटने के लिए और निवेशकों के भरोसे को जीतने की कोशिश में लगा अडाणी ग्रुप लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रहा है।

यह भी पढ़ें: Hindenburg: Adani Group के विस्तार योजनाओं को बड़ा झटका, 35 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट स्थगित

hurun ​​rich list

credit: google

हर सप्ताह 3,000 करोड़₹ का नुकसान

Hurun ​​Rich List के मुताबिक अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर या हर सप्ताह 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। वेल्थ में 20% की गिरावट के बावजूद उन्होंने लगातार तीसरे साल सबसे धनी एशियाई का खिताब बरकरार रखा है।

साइरस पूनावाला की स्थिति(Hurun ​​Rich List)

Hurun ​​Rich List के अनुसार अन्य भारतीय अरबपतियों में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला 27 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे, शिव नाडार एंड फैमिली 26 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर और 20 बिलियन डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल पांचवें स्थान पर रहे। इनके बाद एसपी हिंदुजा एंड फैमिली, दिलीप संघवी एंड फैमिली, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिड़ला और उदय कोटक 10वें नंबर पर हैं।

hurun ​​rich list

credit: google

ग्लोबल रैकिंग में 9वें नंबर पर अंबानी

Hurun ​​Rich List के मुताबिक ग्लोबल रैंकिंग में अंबानी 9वें नंबर पर है। गौतम अडाणी की रैंक 23वीं और साइरस एस पूनावाला की रैंक 46वीं है। रैंकिंग में शिव नाडार 50वें और लक्ष्मी एन मित्तल 76वें नंबर पर है।

भारत तीसरा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन

Hurun ​​Rich List के अनुसार भारत में रहने वाले 187 बिलेनियर्स के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन बना हुआ है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय बिलेनियर शामिल हुए हैं। वहीं भारतीय मूल के बिलेनियर्स की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। हुरुन के अनुसार, मुंबई में 66 अरबपति हैं, उसके बाद नई दिल्ली (39) और उसके बाद बेंगलुरु (21) है।

दुनिया में घटी बिलेनियर्स की संख्या(Hurun ​​Rich List)

Hurun ​​Rich List के अनुसार, दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या 2023 में 3,384 से घटकर 3,112 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 की तुलना में अरबपतियों की संख्या में 8% की गिरावट आई है और उनकी कुल नेटवर्थ में 10% की गिरावट आई है। Hurun ​​Rich List में लगभग 1,078 अरबपतियों ने अपनी नेटवर्थ में बढ़ोतरी देखी, जिनमें से 176 नए चेहरे थे। करीब 2,479 लोगों की नेटवर्थ घटी या पहले जैसी ही रही।

यह भी पढ़ें: IT capital Bengaluru scammed of Rs 70 crore in crypto-trading frauds in 2022,

जेफ बेजोस को सबसे ज्यादा नुकसान

Hurun ​​Rich List: अमेजन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनकी नेटवर्थ 70 बिलियन घटकर 118 बिलियन तक आ गई है। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ 48 बिलियन डॉलर घटकर 157 बिलियन डॉलर पर आ गई है। हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि दुनिया भर में अरबपतियों की नेटवर्थ में तेज गिरावट बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी समेत अन्य कारणों से हैं।

9 देशों में Hurun 
⦁ हुरुन रिपोर्ट 1998 में लंदन में स्थापित एक रिसर्च, लग्जरी पब्लिशिंग और इवेंट ग्रुप है। इसकी भारत, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्जमबर्ग में उपस्थिति है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp