Top News

एक बार फिर से सुर्खियों में आजम खान।

Aazam khan

एक बार फिर से सुर्खियों में घिरे सपा के नेता आजम खान। इस बार विवाद में उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी हैं। दोनों के खिलाफ अलग मामलों पर मुकदमा दर्ज किया गया।shweta

अगर बात आजम खान की हो, तो उनके ऊपर महिलाओं पर विवादित बयान देने की वजह से मामला दर्ज किया गया।

और वही दूसरी तरफ,  अब्दुल्ला आजम खान की पिछले 5 दिसम्बर को उपचुनाव के मतदान के दौरान , किसी युवक से नोंक-झोंक हुई। और उनके ऊपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मारने की धमकी के साथ-साथ फर्जी वोट डलवाने का भी आरोप हैं। और रामपुर के थाना गंज में  यह मुकदमा अब्दुल्ला आजम खान समेत 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

shweta 2

शिकायतकर्ता नदीम खान ने अपने बयान में बताया  कि, “आज मेरे द्वारा थाना गंज में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ और तीन पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है, जिसमें अब्दुल्ला आजम मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने डिग्री कॉलेज पर चुनाव वाले दिन बहुत गालियां दी. वह पत्रकारों को लाकर, फर्जी आईडी लाकर वोट पड़वाना चाह रहे थे. उन्होंने डिग्री कॉलेज में मुझें और मेरे दोस्त मेहरबान अली को बहुत धमकाया. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमारी सरकार होती तो तुम्हारा एनकाउंटर कराकर ऐसी जगह फिकवाते कि तुम्हारी लाश भी नहीं मिलती. मेरी मां के द्वारा भी कुछ दिन पहले कोख वाले बयान पर आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp