Top News

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: इंदौर में हो रहें 17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन में आज नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत!

Pravasi Bharatiya Sammelan

भारत में होने वाला 17वां Pravasi Bharatiya Sammelan आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रहा हैं। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले 17वें Pravasi Bharatiya Sammelan में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। जिसकी जानकारी स्वंय नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी हैं। उन्नहोंने ट्वीट कर कहा हैं, कि वह 9 जनवरी को प्रवासी सम्मेलन में शामिल में शामिल होंगे। और कहा कि अमृत काल में भारत की प्रगति में प्रवासी विश्वसनीय भागीदार’ रहें है। लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया है।

Pravasi Bharatiya Sammelan

credit: googe.com

ये भी पढ़े: अफ्रीकी घुसपैठियों ने दिल्ली Police पर किया हमला, अवैध रूप से भारत में रह रहें हैं अफ्रीकी मूल के निवासी

पीएम मोदी ने अपने टि्वटर अकॉंउट पर किया ट्वीट

Pravasi Bharatiya Sammelan

credit: google.com

पीएम मोदी ने स्वंय ट्वीट कर जानकारी दी की वह 9 जनवरी को Pravasi Bharatiya Sammelan के अवसर पर शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह सम्मेलन हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है, जिससे हम खुदको वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित कर सकते है। 

MEA अरिंदम ने ट्वीट कर लिखा इंदौर में प्रवासी भारतायों का स्वागत करते हैं।

Pravasi Bharatiya Sammelan

credit: google.com

पीएम मोदी के ट्वीट से पहले Pravasi Bharatiya Sammelan Pravasi Bharatiya Sammelanको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया था। और उन्नहोंने एक अपने एकांउट पर एक वीडियों शेयर कर लिखा कि भारतीय सरकार और विदेश मंत्रालय इंदौर में हो रहे प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी प्रवासी भारतीयों को स्वागत करती हैं।

ये भी पढ़े: Shehzada Trailer Release: कार्तिक आरयन एक बार फिर दिखेंगे, कृति सेनन के साथ

Also Read: Mega Millions Jackpot Raises $1.1 Billion After No Winner Announced

 

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp