Top News

Brazil Riots: लूला डी सिल्वा से चुनाव हारकर भड़के बाल्सानरो समर्थक,

Brazil

Brazil मेंं हुए चुनाव में बोल्सानारो की हार के बाद उनके समर्थक भड़क गए और अपनी चुनावी हार को मानने से इंकार कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति वोल्सानरो के समर्थकों ने Brazil के सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया हैं। बोल्सानारो के सर्मथक देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा का विरोध कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बोल्सानारो के समर्थकों ने देश की राजधानी बाज्रालिया की बिल्डिंगों में तक तोड़-फोड़ की हैं।

Brazil

credit: google.com

बोल्सानारो के समर्थकों की भारी भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

 

Brazil

credit: google.com

Brazil  की मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, Brazil  के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने चुनाव में हार के बाद रविवार को दोस की राजधानी ब्राजीलिय में हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। और ब्राजीलियन सेना के बनाए सुरक्षा इंतजामों को तोड़ते हुए संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में तक तोड़ फोड़ मचा दी। ब्राजीलिया से आ रही वीडियों में बोल्सानारो की भारी भीड़ को देखा जा सकता है। जिसके जवाब में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर ऑसू गैस के गोले छोड़े। 

ये भी पढ़े: Shehzada Trailer Release: कार्तिक आरयन एक बार फिर दिखेंगे, कृति सेनन के साथ

बोल्सोनारो के समर्थकों की चुनाव परिणाम को बदलने की कोशिश?

Brazil

credit: google.com

बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा Brazil में तख्तापलट की ओर इशारा करती है. क्योंकि, Brazil में नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा राष्ट्रपति बने हैं और यही बात पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को अच्छी लगी हैं और न इनके समर्थकों को स्वीकार है. जनवरी 2003 से दिसंबर 2010 के बीच प्रसीडेंट रहे लूला ने 31 OCT 2022 को हुए इस चुनाव में जरा बोल्सोनारो को करारी सिक्शत दी हैं। और उनके शपथ ग्रहण करने के 1 सप्ताह बाद से ही देश में दंगा भड़क उठा हैं.

ये भी पढ़े: अफ्रीकी घुसपैठियों ने दिल्ली Police पर किया हमला, अवैध रूप से भारत में रह रहें हैं अफ्रीकी मूल के निवासी

Also Read: Mega Millions Jackpot Raises $1.1 Billion After No Winner Announced

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp