Uncategorized

कर रहें है बेस्ट बजट 5G फोन की तलाश, तो Poco F5 हो सकता है एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प,जानिए क्या है स्पेकिफिकेशन्स

Poco F5

Poco F5: आज के समय में टेक मार्केट में कई फोन कपंनी ने अपने कदमो को जमा लिया है,इसी तरह वर्ष 2018 में शाओमी ने एक नई फोन ब्रेंड पोको का निर्माण किया। तकरीबन 4 सालों से बजट फोन बनाते हुए आ रहा है,जिन्हे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में पोको की तरफ से आने वाला Poco X3 ने टॉप सेलिंग फोन की सूची में अपना स्थान बना लिया था। इसी के साथ पोको कपंनी ने हाल ही में 8 जीबी की रैम औऱ 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले एक कमाल के फोन के लॉच करने की घोषणा कर दी है। जिसके फीचर्स को देखकर आप इस फोन को खरीदने के लिए व्याकुल हो जाएंगे।

Poco F5 के स्पेसिफिकेशन्स (Poco F5 Specifications)

Ram 8GB
processor Snapdragon 7 Gen 2
camera 64Mp +8Mp+5 Mp, Selfie camera 32 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint Yes
Resolutions 1080 X 2412 Pixels
Display 6.67 inches
Charging Port  Type – C
Resolution 120HZ
  • रैम :- पोको की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे बढ़ाया नही जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वही पोको एफ5 फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 2 देखने को मिलने वाला है।
  • डिस्प्ले :- इस फोन में हमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
  • बैटरी :- साथ ही इस फोन में हमें 5500mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है,जिसे चार्ज करने के लिए कपंनी की तरफ से 67वॉट का चार्जर देखने को मिलने वाला है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। फोन का कैमरा सेटअप 64मेगापिक्सल + 8मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल होने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का जबरदस्त सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f2.45 के अपरचर के साथ आता है।

पोको F5 के फीचर्स (Poco F5 Features)

Poco F5

Credit: Google

  • इस फोन में हमें 32मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • वहीं यह फोन 395ppi के साथ शानदार एमोलेड डिस्प्ले प्रदान करता है,जिससे टच काफी आसान हो जाता है।
  • फोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास V5 की सुरक्षा देखनो को मिल जाती है।
  • साथ ही इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है, जो की काफी फास्ट है।
  • पोको एफ5 में हमें 67वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है,जिससे फोन लगभग 40मिनिट में फुल चार्जर करता है।

Poco F5 की कीमत औऱ रंग (Poco F5 Price & Colours)

Poco F5

Credit: Google

पोको भारत की सबसे प्रसिद्ध फोन कंपनियों में से एक है। पोको द्वारा लॉच किये जाने वाले फोन अक्सर काफी ज्यादा मात्रा में बिकते है। कपंनी द्वारा लॉच किये जाने वाले फोन Poco F5 को भारत में 34,990 की अनुमानित कीमत पर लाया जा सकता है। साथ ही फोन के लॉचडेट पर भले ही अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हो, लेकिन फोन को 06 जून 2023 तक लॉच किया जा सकता है। फोन को ब्लैक औऱ गोल्ड कलर में लॉच किया जा सकता है। फोन के स्पेसोफिकेशन्स औऱ अन्य जानकारी अनुमानित तौर पर बताई गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp