Politics

कांग्रेस ने 60 साल तक गड्डे ही किए, शायराना अंदाज में PM Narendra Modi का तंज

PM Modi

पॉलिटिक्स। PM Narendra Modi आज गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने राज्यसभा में पहुंचे। मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचा दिया।

इस पर PM Narendra Modi ने कहा कि, सदन में जो भी बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है और गंभीरता से लेता है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की वाणा न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है।

PM Narendra Modi ने कसा तंज

PM Narendra Modi ने कहा- इस प्रकार की प्रवृत्ति के सदस्यों को यहीं कहूंगा कि कीचड़ उनके पास था, मेरे पास गुलाल। जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल।

जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। कमल खिलाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष आपका जो भी योगदान है, इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।

PM Narendra Modi का कांग्रेस पर निशाना

PM Narendra Modi ने कहा- कल विपक्ष के खड़गे जी ने कहा कि 60 साल में उन्होंने मजबूत बुनियाद बनाई। उनकी शिकायत थी कि बुनियाद हमने बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है।

2014 में आकर जब मैने बारीकी से चीजों को देखने की कोशिश की, तो नजर आया कि 60 साल तक कांग्रेस के परिवार ने गड्डे ही गड्डे किए। उनका इरादा नेकी का होगा, लेकिन गड्डे कर दिए थे।

किसी चुनौती का सॉल्यूशन नहीं खोजा

PM Narendra Modi ने कहा कि, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक इन्हीं की दुनिया चलती थी। देश भी आंख बंद करके उनका समर्थन करता था।

PM Narendra Modi

Credit: Google

उन्होंने ऐसी कार्यशैली और कल्चर बनाया कि एक भी चुनौती का परमानेंट सॉल्यूशन निकालने का न सोचा, न सूझा और न कोशिश की। हमारी सरकार की पहचान पुरुषार्थ के कारण बनी है। आज हम परमानेंट सॉल्यूशन की दिशा में जा रहे हैं।

PM का खड़गे पर तंज

PM Narendra Modi ने कहा – खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदीजी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मोदी जी कलबुर्गी आ जाते हैं, हां मैं आता हूं।

शिकायत करने से पहले ये भी देखो कि कर्नाटक में 1 करोड़ 70 लाख जनधन अकाउंट खुले हैं। उन्हीं के इलाके में 8 लाख से ज्यादा ऐसे खाते खुले हैं। जनता अब आपका खाता बंद कर रही है और आप रोना यहां रो रहे हो।

Also Read: Motion to Thanks Debate: PM Modi Made These Sarcastic Remarks on Rahul Gandhi!!

भाजपा सांसदों को व्हिप जारी

इससे पहले बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया। इसमें 13 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने का लिए कहा है।

PM Narendra Modi

Credit: Google

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संसद वाला बयान हटाया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान हटाने को लेकर कहा कि मेरे बयान में कोई आपत्ति नहीं थी, फिर भी हटाया गया।

Also Read: रोड से लेकर एयरपोर्ट तक अडानी, क्या 400 बार अडानी बोले Rahul Gandhi?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp