Top News

पाकिस्तान में 27 रूपये तक गिरे डीजल, पेट्रोल के दाम भारत में छू रहे आसमान, सामने आए हैरान कर देने वाले आकड़े

पेट्रोल और डीजल के बड़ते दामों को लेकर बाजार में काफी गरमा गरमी है। एक तरफ जहां वाकी के देशो में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं।

पाकिस्‍तान की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान में पेट्रोल 15 रूपये लीटर जो अगर भारत की करंसी से कम्‍पेयर किया जाए तो 7.13 पैसे है। और डीजल 27 रूपये जो कि भारतीय रूपये में 12.84 रूपये है।

इसी की तुलना में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मुम्‍बई में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार 26 जून को 86.91 रूपये, चैनन्‍ई में 83.37 रूपये और दिल्‍ली में 86 रूपये है।  

यह भी जरूर पढ़े- वायरल वीडियो: लद्दाख बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिक ने की देशवासियों से अपील

इसी के विपरीत अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कच्‍चे  तेल के दाम बहुत ही कम जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पर रहा। कच्‍चे तेल के दाम गिरने की वजह कोरोनावायरस के कारण हुए जगह जगह लॉकडाउन है जिससे से साधनों के आवागमन में कमी आई और कच्‍चे तेल के दाम 20 सालों में सबसे कम देखे गए।

भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कई जगह धरने प्रदर्शन हुए कई स्‍थानों पर लोगों ने काफी संख्‍या में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किए।

यह भी जरूर पढ़े- जानिए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान से जुड़ी महत्ववूर्ण बातें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp