Top News

वायरल वीडियो: लद्दाख बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिक ने की देशवासियों से अपील

भारत चायना लद्दाख बॉर्डर मामले पर भारत और चीन के हालात समझौते के बाद भी ठीक नहीं है। चीन के तरफ लगातार सैनिक दल बढ़ाये जाने पर भारत ने भी ने लद्दाख चीन नियंत्रण रेखा के पास अपनी सैनिक ताकत बढ़ाने का फैसला किया है।

इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय ऑर्मी के एक ऑफिसर को देशवासियों से अपील करता देखा जा सकता है, भारत के सभी नागरिकों से अपील करते हुए भारतीय सैनिक ने बायकॉट चायनीज़ प्रोडक्‍ट को लेकर मांग की इस वीडियो को उन्‍होनें खुद रिकॉर्ड किया जिसमें उन्‍हें बोलते देखा जा सकता है कि, “कैसे वह देश के लिए जोखिम उठा रहे हैं, तो हमारी भी जिम्‍मेदारी बनती है कि चायनीज़ ऐप और चायनीज़ सामान को बॉयकोट करके हम उनकी मदद करें”

यहां देखें वीडियो-

video reference by YouTube

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां काफी लोगों को उन्‍हें सपोर्ट करते देखे जा सकता है। इंडियन-इंटेलिजेंस पहले ही 53 चीनी मोबाइल ऐप्स को हटाने की अपील कर चुका है।

यह भी जरूर पढ़े- इंडियन-इंटेलिजेंस के तहत 53 चीनी ऐप्स की सूची जिन्हें अपने मोबाइल फोन से हटाना है अनिवार्य

चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने वाली सूची में कुछ बड़े नाम हैं। जिसमें ज़ूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र और शेयरइट जैसे एप्लिकेशन व्यापक रूप से लोगों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। लगभग सभी के मोबाइल में उपयोग किए जाने वह यह ऐप्‍स चीनी कंपिनियों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं यही कारण है कि बायकॉट चीनी ऐप्‍स और प्रोडक्‍ट को लेकर सरकार द्वारा बार बार अपील की जा रही है जिससे की आंतरिक रूप से चीन पर दबाव डाला जा सके।

यह भी जरूर पढ़े-यह भी जरूर पढ़े-सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब इस 16 साल की टिक-टॉक स्टार ने की आत्महत्या

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp