Top News

Patna Railway Station: 3 मिनिट तक दर्जनों टीवी पर चले अश्लील फिल्म,एजेंसी पर दर्ज किया केस

Patna Railway Station

 

Patna Railway Station: आए दिन सोशल मीडिया पर काफी विचित्र खबरें वायरल होती है। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐंसी खबर ने हवा पकड़ी है,जिसे सुनकर लोग काफी आक्रोश में आ चुके है। रेल्वे स्टेशन जो कि एक सार्वजनिक क्षेत्र है, जिसमें लगने वाली विज्ञापन की मर्यादा सरकार द्वारा पूर्व निश्चित होती है, लेकिन हाल ही में जो खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, उसने सार्वजनिक स्थान की मर्यादा को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

दर्जनों टीवी पर चली गंदी फिल्में 3मिनिट तक बंद करने का नाम नही

Patna Railway Station

Credit: Google

दरअसल खबर बिहार की राजधानी पटना की है, जहां Patna Railway Station पर विज्ञापन हेतु लगे हुए दर्जनों टीवीयों में 3 मिनिट तक अश्लील फिल्म चलती रही। देर रात को स्टेशन पर जहां सभी यात्री विश्राम कक्ष में अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे, वहीं उसी बीच अचानक ही सामने लगी दर्जनों टीवीयों पर गंदी फिल्म दिखना चालू हो गई।

इसे देखकर वहां बैठे सभी यात्री काफी गुस्सा हुए, लेकिन बात तो हद से आगें तब बढ़ गई जब 3 मिनिट तक उन गंदी फिल्मों को रोका नही हो गया। जनता ने रोकने का अथक प्रयास भी किया लेकिन किसी भी रेल कर्मचारी ने इस पर काम नहीं किया और न ही रोक लगाने का कोई भी प्रबंधन किया।

Also Read: विराट कोहली के बाद Umesh Yadav भी पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में

वहां मौजूद सभी जनता Patna Railway Station की इस लापरवाही को लेकर काफी क्रोधित नजर आ रही थी। उन्होने ने भी अपनी तरफ से इस विज्ञापन को रोकने के प्रयास किये गए। अंत में विज्ञापन ने इन सभी अश्लील फिल्मों को बंद किया औऱ माफी मांगी।

बच्चे औऱ बुढ़ा भी थे भीड़ का हिस्सा, उनकी उम्र का भी लिहाज़ नही

Patna Railway Station की यह व्याख्या सच में शर्म सार कर देने वाला है। यह दृष्टान्त रविवार की सुबह का है, जहां सुबह अचानक से विज्ञापन हेतु लगाई गई टीवीयों पर गंदी फिल्मों का प्रसारण शुरु हो गया। उस वक्त वहां पर सभी उम्र के लोग मौजूद थे, उन्हे यह सब शर्मसार होना पड़ा।

https://twitter.com/madan3/status/1637746450477252608?s=20

Patna Railway Station और विज्ञापन कपंनी की इस भूल ने सभी को शर्मसार कर दिया। घटना की पूर्ण जानकारी मिलते ही Patna Railway Station ने तुरंत इस पर कार्यवाही की औऱ कपंनी पर कोर्ट में केस भी दर्ज किया ।

Patna Railway Station के अधिकारियों ने कपंनी पर अश्लील विज्ञापन के प्रसारण के लिए एफआईआर दर्ज करा दी है, साथ ही कपंनी को भी ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दे दिया है औऱ उन्होने वहां मौजूद सभी से क्षमा भी मांगी है।

Also Read: Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों को पुलिस ने दबोचा, मामले को लेकर क्यों मचा है हंगामा?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp