Politics

Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों को पुलिस ने दबोचा, मामले को लेकर क्यों मचा है हंगामा?

Amritpal Singh

पंजाब। Amritpal Singh अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुक अमृतपाल सिंह को उसके छह साथियों के साथ हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल की गिरफ्तारी से माहौल ना बिगड़े, इसलिए नेट सेवाएं बंद की गई हैं।

मोगा के SSP का कहना है कि…

वहीं मोगा के SSP जे इलेनचेलियन का कहना है कि अभी तक अमृतपाल (Amritpal Singh)को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी तलाश में ऑपरेशन जरूर चल रहा है। इससे पहले अमृतपाल सिंह के छह साथियों को जालंधर के महतपुर इलाके के पास से हिरासत में लिया गया।

इस दौरान अमृतपाल खुद पुलिस से बचकर निकल गया। पुलिस ने अमृतपाल (Amritpal Singh) का पीछा किया और सूत्रों के अनुसार, नकोदर से उसे पकड़ लिया गया।

Amritpal Singh

Credit: Google

वहीं अमृतपाल (Amritpal Singh) के साथी भगवंत सिंह बाजेके उर्फ प्रधानमंत्री के पीछे भी पुलिस लगी हुई है। सूत्रों ने बताया कि उसकी थोड़ी देर में गिरफ्तारी हो सकती है।

पंजाब पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने ट्वीट किया कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें।

Amritpal Singh

Credit: Google

पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और फर्जी समाचार या अभद्र भाषा ना फैलाएं।

कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद

मोहाली के कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कुछ कंपनियों की तरफ से पूर्ण रूप से मोबाइल इंटरनेट बंद है, जबकि कुछ निजी कंपनियों का अलग-अलग इलाकों में अभी मोबाइल इंटरनेट चल रहा है।

Amritpal Singh

Credit: Google

एहतियात के तौर पर मोहाली में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दी गई है। सुबह से इलाके में कौमी इंसाफ मोर्चे को हटाने की अफवाह चल रही थी। (Amritpal Singh)

वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल (Amritpal Singh) के मामले को लेकर मोहाली पुलिस ने कौमी इंसाफ मोर्चे के आसपास के इलाकों में सुरक्षा को बडा दिया है।

ये है पूरा मामला (Amritpal Singh)

रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के वरिंदर सिंह ने लवप्रीत सिंह व अमृतपाल समेत उसके 30 समर्थकों पर अपहरण व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद लवप्रीत व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Amritpal Singh

Credit: Google

एक आरोपी को तो पुलिस ने पहले ही रिहा कर दिया था, लेकिन लवप्रीत को रिहा करने के लिए अमृतपाल ने थाने के बाहर धरने की चेतावनी दी थी। (Amritpal Singh)

Also Read: PM Modi Sends Condolence Letter to Satish Kaushik’s Wife! Anupam Kher Shared

अमृतपाल श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के सात अपने समर्थकों सहित थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उग्र भीड़ ने बैरिकेड तोड़ डाले और तलवारों व बंदूकों के साथ थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एसपी सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। (Amritpal Singh)

Also Read: Red Color Cloth: ठेले पर आखिर लाल रंग का कपड़ा ही क्यों लगाते हैं, जानें इसका लॉजिक?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp