Top News

होली के अवसर पर Waiting लिस्ट देखते हुए रेल्वे ने शुरू की 6 नई Holi Special Trains

Holi Special Trains

Holi Special Trains: देश मे अक्सर होली के समय ट्रेनों मे टिकिटो की मारा मारी चलना स्वाभाविक बात हैं। ऐसे में सभी रूट की ट्रेनों पर Waiting लिस्ट देखने को मिल रही हैं।

यात्रियों की इस दुविधा को देखते हुए रेल्वे द्वारा भोपाल के भोपाल स्टेशन, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन और संत हीरदाराम रेल्वे स्टेशन से कुछ नई Holi Special Trains को शुरू किया जा रहा हैं ।

रेल्वे ने शुरू की ये नई Holi Special Trains ट्रेने

Holi Special Trains

credit: google

  • रिवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  • रिवा रानी कमलापति सुपरफास्ट
  • ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर साप्ताहिक एक्स्प्रेस
  • रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस
  • दानापुर-रानी कमलापति एक्स्प्रेस
  • पटना डॉक्टर अम्बेडकर नगर

Also read: Mumbai Local Train Accident: पटरी से नीचे उतरे लोकल ट्रेन के डिब्बे, बाल-बाल बचे मुसाफिर!!

जानिए ट्रेनो का रूट

यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 6 ट्रेने शुरू की गयी हैं। जिनमे रानी कमलापति से रिवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रात 9:15 बजे से चलेगी।

Holi Special Trains

credit: google

पटना डॉक्टर अम्बेडकर नगर ट्रेने 11 और 18 मार्च को पटना स्टेशन से सुबह 7:20 से निकल कर रात 1:53 पर संत हरिदा राम नगर पहुंचेगी। वही रिवा रानी कमलापति सुपरफास्ट सोमवार को शाम 6:50 बजे चलकर सुबह 4:30 पर रानी कमलापति पहुंचाएगी।

ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर साप्ताहिक एक्स्प्रेस अगले 6 तक हरदा स्टेशन पर रुकी रहेगी। रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस रविवार और 12 मार्च रानी कमलापति से दोपहर 2:20 पर निकलेगी।

तो वही दानापुर-रानी कमलापति एक्स्प्रेस सोमवार और 13 मार्च को दानापुर से 11:30 पर निकलकर सुबह 5:50 पर कमलापति छोड़ेगी।

Also read: Ohio Train Derailment: Evacuation Ordered Amid Fears of an Explosion

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp