Uncategorized

Nokia C12 Pro हो सकता है बेस्ट बजट फोन,6,999 की कीमत पर देता है जबरदस्त कैमरा औऱ रैम

Nokia C12 Pro

Nokia C12 Pro: फोन हमारे दैनिक जीवन की जरुरत बन चुकी है। आजकल के समय में करीब 1 से डेढ़ लाख तक के फोन आते है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐंसे है, जिनके पास इतने पैसे नहीं होते है। लेकिन वह फिर भी फोन खरीदना चाहते है, उन्ही के लिए नॉकिया ने सबसे कम दाम का फोन निकाल दिया है। जिसमें स्पेसिफिकेशन्स भी काफी बेहतरीन फोन होने वाले है। क्योंकि यह फोन जिस कीमत में आता है, उसके हिसाब से इसमें काफी कमाल के फीचर्स हमें देखने के लिए हमें देखने के लिए मिल जाते है। फोन में हमें 2जीबी की रैम औऱ साथ ही साधारण सा कैमरा नॉकिया की तरफ से देखने को मिल जाता है।

Nokia C12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Nokia C12 Pro Specifications)

Ram 2GB
processor Unisoc SC9863A1
camera 8 Mp, Selfie camera 5 mp
battery 4000 mAh Battery
Network 4G
storage 64GB
fingerprint No
Resolutions 700 X 1600
Display 6.3 inches
Charging Port  Type – C

 

  • रैम :- नॉकिया की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 2 जीबी की रैम देखने को मिल जाता है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें यूनिसोक SC9863A1 का साधारण प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 4000 mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो सामान्य प्रयोग पर 7 से 8घंटे तक का बैकअप देखने को मिल जाता है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है।जिससे शानदार तस्वीर खींच सकता है।
  • फ्रंट कैमरा :- भले ही यह एक बजट फोन है,लेकिन इसमें 5 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

नॉकिया सी13 प्रो के फीचर्स (Nokia C12 Pro Features)

  • नॉकिया के इस फोन में हमें 700 x1600 का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही यह फोन 278 पिक्सल डेन्सिटी के साथ देखने के लिए मिलने वाला है।
  • इस फोन में हमें फिंगरप्रिंट देखने के लिए नहीं मिलता है।
  • नॉकिया के इस फोन में हमें 4जी नेटवर्क का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें वॉटरड्रॉप नॉच देखने के लिए मिलने जाती है।
  • साथ ही इस फोन में फ्लैशलाइट भी देखने के लिए मिल जाती है।
  • इस फोन में हमें वाई फाई और ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट देखने के लिए भी मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन के शानदार स्पीकर से हम गाने भी सुन सकते है, साथ ही 3.55mm की ऑडियो जैक भी देखने के लिए मिल जाता है।

Nokia C12 Pro की कीमत (Nokia C12 Pro Price)

नॉकिया फोन एक बेस्ट बजट फोन है, इसकी कीमत बेहद ही कम है, और इसमें फीचर्स काफी कमाल के है। यदि कोई एक साधारण उपयोग के लिए फोन देख रहा है, या फिर जो महंगे फोन लेने में सक्षम नहीं है, उन्हे यह फोन जरुर लेना चाहिए। क्योंकि नॉकिया की तरफ से आने वाले इस बेस्ट बजट फोन में कमाल के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स है।

नॉकिया के इस फोन में हमें 2जीबी की रैम देखने को मिल जाती है। साथ ही इसमें 64 की स्टोरेज देखने के लिए मिल जाती है,साथ ही अन्य कई गजब के फीचर्स के साथ यह फोन आने वाला है। नॉकिया ने इस फोन की कीमत 6,999 रुपए देखने को मिलने वाली है। यदि आप एक बजट फोन की तलाश में है,तो यह फोन श्रेष्ठ विकल्प हो सकता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp