Samsung Galaxy A23: सैमसंग दूनिया की बड़ी और नामी टेक कपंनियों में से एक है। सैमसंग बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक हर एक श्रेणी के फोन का निर्माण करता है। हाल ही में सैमसंग का फोल्डेवल फोन काफी चर्चा में चल रहा है। साथ ही Samsung Galaxy A23 नाम के इस बजट फोन में सुर्खियां बंटोर ने में कोई भी कसर नही छोड़ी है। लॉ बजट फोन सैगमेंट में आने वाले इस फोन में हमें 6 जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल सहित दमदार क्वॉड कैमरा का सेटअप देखने को मिलने वाला है।
Samsung Galaxy A23 के स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy A23 Specifications)
Ram | 6GB |
processor | Snapdragon 680 |
camera | 50Mp +5Mp+2Mp+2Mp, Selfie camera 8 mp |
battery | 5000 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 128GB |
fingerprint | Sde Fingerprint |
Resolutions | 1080×2408 |
Display | 6.6 inches |
Charging Port | Type – C /25W |
Refresh Rate | 90HZ |
- रैम :- सैमसंग की तरफ से आने वाले इस फोन में 6 जीबी क दमदार रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज तक देखने को मिल जाती है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन 680 देखने को मिल जाता है, जो की बेहद ही शानदार परफॉरमेन्स प्रदान करता है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 73 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 25 वॉट का चार्जर देखने को मिलने वाला है।
- रियर कैमरा :- इस फोन में वीवो की तरफ से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी A23 के फीचर्स (Samsung Galaxy A23 Features)

- वहीं यह हल्की नॉच के साथ देखने को मिलने वाला है।
- इस फोन में हमें 5G नेटवर्क को देखने को मिलने वाला है।
- फोन की सुरक्षा के लिए हमें साइड फिंगरप्रिंट देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही यह फोन 440ppi की पिक्सल डेन्सिटी के साथ आता है, जो की 1080 x 2408 रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
- सैमसंग के इस फोन में एंड्रॉयड 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।
- सैमसंग की तरफ से आने वाले इस बजट फोन में हमें गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा देखने को मिल जाती है।
- वहीं इस फोन के अंदर हमें डूअल नेनो सिम का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Samsung Galaxy A23 की कीमत (Samsung Galaxy A23 Price)

सैमसंग की तरफ से आने वाले इस बजट फोन के अंदर हमें कमाल के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में हमें जबरदस्त 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं इस फोन में हमें बेहद ही खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाती है। साथ ही यदि कोई बेस्ट बजट 5जी फोन की तलाश कर रहा है, तो Samsung Galaxy A23 उसके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। साथ ही बजट फोन की कीमत भी बेहद ही कम है। सैमसंग की तरफ से इस फोन की अनुमानित कीमत 15,999 रुपए तय की गई है। जिसे आप 22,29 की आसान किश्तो पर खरीद सकते है।