HomeTechnologySamsung Galaxy Z Flip5 के गजब के स्पेसिफिकेशन्स देख हो जाएंगे हैरान,...

Samsung Galaxy Z Flip5 के गजब के स्पेसिफिकेशन्स देख हो जाएंगे हैरान, साथ ही मिलता है12मेगापिक्सल का शानदार कैमरा

Samsung Galaxy Z Flip5: बढ़ती हुई टेक्नॉलाजी के साथ नई तकनीकों ने मार्केट में अपनी जगह काफी तेजी से बना ली है। वर्ष 2018 में आई नवीन टेक्नॉलाजी फोल्डिंग फोन ने मार्केट मे तहलका मचा कर रख दिया है। फोल्डिंग और फ्लिप फोन भारत में कभी ज्यादा ही प्रसिद्ध हो रहे है। इसी की प्रसिद्धि को देखते हुए सैमसंग ने अपने आगामी फोन Samsung Galaxy Z Flip5 के लॉचिंग की घोषणा कर दी है। जल्द ही सैमसंग के इस कमाल के फ्लिप फोन को भारत में लॉच किया जा सकता है। इस फोन के अंदर 12 जीबी रैम सहित अन्य कई कमाल के फीचर्स नज़र आने वाले है।

Samsung Galaxy Z Flip5 के स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy Z Flip5 Specifications)

  • रैम :- सैमसंग के इस फोन में हमें 12 जीबी की रैम देखने को मिल जाती है, जो की सुपरफास्ट रैम होने वाली है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस कमाल के फोन में हमें क्वॉलकैम 8 जनरेशन 1 देखने को मिल जाता है,जो की काफी ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर होने वाला है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 4100 mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की 25वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आने वाला है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल +12 मेगापिक्सल का शानदार डूअल कैमरा देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की काफी शानदार तस्वीरें खींच करके देता है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप5 के फीचर्स (Samsung Galaxy Z Flip5 Features)

Samsung Galaxy Z Flip5
Credit: Google
  • सैमसंग के इस बेमिसाल फोन में हमें 120HZ का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1080 x2400 पिक्सल का डिस्प्ले रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में सुपरफास्ट 5जी नेटवर्क देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट दिया जाने वाला है।
  • वही यह फ्लिप फोन बेहद ही मजबूती से बना गया है, साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v5 की सुरक्षा देखने को मिल जाती है।
  • साथ ही फोन के बैक साइड में हमें छोटी सी स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जिस पर सामान्य नॉरटिफिकेशन, म्यूजिक,वीडियो आदि को देखा और नियंत्रित देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip5 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip5 Price)

Samsung Galaxy Z Flip5
Credit: Google

सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन में हमें जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते है। इस कमाल के फोन में हमें 8 जीबी रैम औऱ 12 जीबी रैम वाले 2 वैरियंट देखने को मिलने वाले है। साथ ही इसमें पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलने वाले है। गजब के रंग और डिजाइन के साथ यह फोन आने वाला है। यह फोन ब्लैक औऱ गोल्ड कलर देखने को मिलने वाला है। इस फोन की अनुमानित 90,990 रुपए होने वाली है। इस फोन की अनुमानित लॉचिंग तारीख 24 अप्रैल होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular