Top News

Budget 2023 : निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, मिडिल क्लास के लिए क्या है खास

Budget

Budget 2023। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) आज मोदी सरकार (Modi government)के दूसरे कार्यकाल का अंतिम Budget पेश कर रही हैं।

आपको बता दें कि अगले साल चुनाव के चलते मोदी सरकार (Modi government) का अंतरिम बजट पेश होगा। भारत का यह बजट ऐसे वक्त पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की गति भी धीमी पड़ गई है।

Budget

Credit – Google

देशभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर लगी हुई हैं। आर्थिक सर्वे में विकास दर 6 से 6.8 प्रतिशत की आशंका जताई जा रही है।

यह अमृतकाल का पहला Budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है।

Budget

Crdit -Google

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।

निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।

Also Read: New Toll Tax Rule पर परिवहन मंत्री ने शेयर किया वीडियो, इन्हें देना होगा टैक्स

दूसरे कार्यकाल का आखरी Budget

यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है।

भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश होने जा रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही है।

Budget

Credit- google

ऐसे में भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में माना जा रहा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था की वृध्दि दर 7% रहने का अनुमान है।

वित्त मंत्री ने बताया क्या है Budget के सप्तर्षि

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के सात आधार बताए हैं। इन्हें सप्तर्षि कहा गया है। 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार, 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र ।

Also Read: Union Budget 2023 Live Updates: Finance Minister to Present Budget 2023 at 11AM!!

वित्त् मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है।

इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस ‘जनभागीदारी’ के लिए सबका साथ, सबका विकास जरूरी है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp