Top News

कोरोना फ्री देश बना न्यूजीलैंड इन तरीको को अपनाकर की विजय हासिल

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ न्‍यूजीलैंड ने 8 जून को खुद को कोरोना फ्री देश करार कर दिया है। सरकारी आकड़ो में अनुसार अब देश में एक भी कोरोना मरीज नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि न्यूजीलैंड ने खुद को कोरोनावायरस मुक्त घोषित किया है क्योंकि देश में अब सीओवीआईडी -19 के कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। देश को कोरोनोवायरस का नया मामला दर्ज किए 17 दिन हो चुके हैं। न्यूजीलैंड में कोरोना के 1,500 मामलें देखने को मिले थे। जिनमें 22 लोगों की मौत हो गई।

वहीं अगर न्‍यूजीलैंड सरकार की बात करें तो वह कोरोना को लेकर बहुत पहले से जागरूक थे। कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बहुत ही उच्‍च लेवर पर टैस्टिंग प्रकिया शु‍रू की थी।

देश में अब प्रति दिन 8,000 परीक्षणों की प्रक्रिया करने की क्षमता है, आर्डरन ने पिछले सप्ताह कहा, जिसका अर्थ है कि न्यूजीलैंड में दुनिया में प्रति व्यक्ति उच्चतम परीक्षण दर थी।

कोरोना फ्री होने पर न्‍यूजीलैंड पीएम जैकिंडा अर्डर्न  ने शेयर किए अपने विचार

video reference from Guardian news 

यह भी जरूर पढ़े- अनलॉक 1: गृहमंत्रालय ने जारी किए अनलॉक 1 के गाइडलाइनस जानिए किन-किन कामों पर मिलेगी छूट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp