Top News

रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, शादी में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर भी खुलेंगे : सीएम शिवराज 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chohan) ने मंगलवार सुबह कोरोना समीक्षा के दौरान लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है। समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। सोमवार को पूरे प्रदेश में मात्र 18 केस सामने आए और वर्तमान में पूरे प्रदेश में केवल 296 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आया है। केवल 8 जिलों में एक-दो प्रकरण शेष हैं। इसे देखते हुए सरकार कुछ और छूट दे रही है। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chaudhary), मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा बैठक में मौजूद थे। 

शादी में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति : 
सीएम ने इस दौरान कुछ प्रतिबंधों में छूट देते हुए शादी में 100 लोगों को और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की छूट दे दी है। साथ ही सिनेमाघरों पर लंबे समय से जारी प्रतिबंधों को भी खत्म किया है। सीएम के नवीन आदेश के बाद सिनेमा घरों का 50 प्रतिशत क्षमता के शुरू किया जा सकेगा।


रेस्टोरेंट में से सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। रेस्टोरेंट पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं सारे बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। गौरतलब है कि व्यापारी कुछ दिनों से बाजार को पूरी क्षमता के साथ खोलने
की मांग कर रहे थे। 

 
सतर्कता के साथ काम करें अधिकारी और मंत्री : 
इस बैठक में कोविड के सभी प्रभारी मंत्री और अधिकारी वर्चुअली मौजूद थे। सीएम ने सभी को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता आवश्यक है। कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं केरल और महाराष्ट्र में प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं। अगस्त में केस फिर से बढ़ सकते हैं और कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसे रोकने के लिए सभी प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों को सतर्कता के साथ काम करना होगा।

कोरोना के रोजाना 72 हजार टेस्ट, सितंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण : 
मंगलवार को सामने आए 18 नए केसेस में 8 भोपाल, 3 इंदौर, 2 जबलपुर और नीमच, राजगढ़, सागर शिवपुरी, सिंगरौली के 1-1 प्रकरण शामिल हैं। अन्य 44 जिलों में अब कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आया है। सीएम ने बताया कि रोजाना 72 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। 


सीएम ने बताया कि सितंबर तक पूरे प्रदेश में 100 प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जाएगा। इंदौर में 78%, भोपाल 69%, शहडोल में 55% और उज्जैन में 51% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देवास, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी, उमरिया, सतना, भिंड और विदिशा में टीकाकरण को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

 
प्रदेश के ऑक्सीजन के 25 प्लांट शुरू : 
सीएम ने बताया कि प्रदेश में बनने वाले 176 ऑक्सीजन प्लांट में से 25 शुरू हो चुके हैं, 16 की डिलेवरी हो चुकी है। सभी प्लांट का संचालन 15 सितम्बर तक शुरू हो जाएंगे। वहीं प्रदेश में म्यूकरमाइकोसिस के 490 एक्टिव केस बचे हैं। इनमें इंदौर में 214, भोपाल में 144, जबलपुर में 63, उज्जैन में 23, रीवा के 21, ग्वालियर में 15 केस हैं। 
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp