Top News

मप्र के सभी मीडियाकर्मियों और उनके परिवारों के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज का खर्चा उठाएगी शिवराज सरकार

मप्र में काम कर रहे मीडियाकर्मी या उनके परिवार को कोई भी सदस्य अब कोरोना पीड़ित हो जाता है तो उनके इलाज का खर्च अब प्रदेश सरकार उठाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में कार्यरत अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों और उनके परिवारों की चिंता अब सरकार करेगी।

कई संगठनों से सीएम को सौंपे थे ज्ञापन : 
दरअसल पिछले एक साल में मप्र में कई मीडियाकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस दाैरान कई लोगों की जान भी गई थी। इसी को लेकर कई पत्रकार संगठनों ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। वहीं जिला प्रशासन स्तर पर कई पत्रकारों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपे थे।

सीएम की घोषणा के बाद मीडिया जगत में काम कर रहे रिपोर्टर, फोटोग्राफर, डेस्क पर काम कर रहे लोगों के अलावा अन्य विभागों के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन जिलों में 17 से हट सकता है कोरोना कर्फ्यू, सीएम शिवराज कर सकते हैं घोषणा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp