Top News

प्रदेश के इन जिलों में 17 से हट सकता है कोरोना कर्फ्यू, सीएम शिवराज कर सकते हैं घोषणा 

प्रदेश में जैसे-जैसे 17 मई की तारीख नजदीक आ रही है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर लोगाें के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान बातों ही बातों में संकेत दे चुके हैं कि जिन जिलों में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर लगभग 5 प्रतिशत है। वहीं लॉकडाउन खोला जाएगा। सीएम आज शाम अपने संबोधन में इस बात की घोषणा भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सीएम कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा किए जा रहे उपायों से आम लोगों को अवगत कराने आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान 5% से कम पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में लॉकडाउन खोलने की भी घोषणा की जा सकती है।

इन जिलों में लाॅकडाउन हटाने सीएम दे चुके हैं संकेत : 
गाैरतलब है कि सीएम इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organisation) का हवाला देते हुए संकेत दे चुके हैं कि जिन जगहों पर पॉजिटिविटी दर 5% से कम रहती है, वहां महामारी को नियंत्रण में समझा जाता है।

इस हिसाब से 17 मई को प्रदेश के दस जिलों बुरहानपुर, खंडवा, भिंड, गुना, छिंदवाड़ा, अशोक नगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और देवास में लॉकडाउन खुलने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। क्योंकि इन जिलों में वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है।

यहां के लोगों को करना होगा इंतजार : 
वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में संक्रमण की दर अभी भी तीव्र बनी हुई है। चारों बड़े जिलों में लॉकडाउन खुलने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं। इसके अलावा रतलाम, सीधी, बैतूल, दमोह, रीवा और उज्जैन में भी पूरी तरह से राहत मिलने में कुछ समय लग सकता है। इन सभी जिलों में संक्रमण की दर 10 से 25 प्रतिशत के बीच बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के 10 में से 7 मरीजों में एंग्जायटी डिसऑर्डर, आत्महत्या तक कर सकता है ऐसे पेशेंट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp