Top News

Lok Sabha Election 2024 Voting: 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी, शाह, शिवराज ने डाला वोट; इन दिग्गजों की साख दांव पर

Lok Sabha Election 2024 Voting

Lok Sabha Election 2024 Voting:लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। तीसरे चरण के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है।

लोक सभा की सीट कितनी है(Lok Sabha Election 2024 Voting)?

नई संसद में लोकसभा के लिए बैठने की क्षमता 888 है। कुल 131 सीटें (24.03%) अनुसूचित जाति (84) और अनुसूचित जनजाति (47) के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं। सदन के लिए कोरम कुल सदस्यता का 10% है। लोकसभा, जब तक कि जल्दी भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियुक्त तिथि से पांच साल तक कार्य करती रहती है।

Gujarat Lok Sabha Election Voting: दिल्ली के एलजी ने अहमदाबाद में परिवार संग डाला वोट

Gujarat Lok Sabha Election Voting: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अहमदाबाद के प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर परिवार के साथ अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद एलजी सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं। देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है। वोटिंग हमारा अधिकार है और जब हम वोट नहीं करते हैं तब उस वक्त ऐसे लोग चुनकर आ जाते हैं जो देश को कमजोर भी कर सकते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए। एलजी ने आगे कहा कि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि लोग मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में मानते हैं। मैं कहूंगा कि “यह छुट्टी का नहीं, ड्यूटी का दिन है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला(Lok Sabha Election 2024 Voting).आज तीसरे चरण के मतदान (Third Phase Voting) के साथ ही 543 संसदीय सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा. बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया है, साथ ही अन्य उम्मीदवार भी पीछे हट गए.

बिहार के एक मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, 8 मतदाता अस्पताल में भर्ती

Raigarh Lok Sabha Election 2024: जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेते के आरा मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए जमा हुए मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना मे 8 ग्रामीण घायल हो गए है। घायलो को एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: देश में सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान

LIVE Lok Sabha Election 2024 : किस राज्य में कितना मतदान (प्रतिशत में)

असम : 27.34
यूपी: 26.12
कर्नाटक: 24.48
गुजरात: 24.35
गोवा: 30.94(Lok Sabha Election 2024 Voting)
छत्तीसगढ़: 29.90
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 24.69
पश्चिम बंगाल: 32.82
बिहार: 24.41
एमपी: 30.21
महाराष्ट्र 18.18

Also Read: Adani Group की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 7 को मिला SEBI का नोटिस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp