Top News

एमपी में कोरोना कंट्रोल में लेकिन कोरोना कर्फ्यू से नहीं मिलेगी राहत 

मध्य प्रदेश में कोरोना के केस कम होना शुरु हो गए हैं। पिछले तीस दिनों में पहली बार पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8 हजार से कम मिली है। शुक्रवार को 7571 पाॅजिटिव केस सामने आए। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1 लाख से कम हो गई है।

बीते 10 दिनों पर नजर डालें तो कोविड के केस कम होना शुरू हो गए हैं। प्रदेश के 5 जिलों दतिया, भिंड, मुरैना, अशोक नगर और गुना में 50 से भी कम केस सामने आए हैं। लेकिन इसके बावजूद फिलहाल शिवराज सरकार कोरोना कर्फ्यू में किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है।

इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन : 

सीएम ने कल अपने संबोधन में साफ कर दिया था कि संक्रमण की गति में कमी देखी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। इसके थोड़ी देर बाद ही धार, अशोकनगर में 24 मई की सुबह 6 बजे तक और रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया था।

वहीं विभिन्न जिलाें में चल रही आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद अलग अलग तरह से कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जा रहे है। नरसिंहपुर में 25 मई की सुबह 6 बजे तक और विदिशा और रायसेन में भी 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp