Top News

ताऊ ते के कारण भोपाल सहित कई जिलों में हो सकती है बारिश 

अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान “ताऊ ते” के प्रभाव से राजधानी भोपाल सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को यह सिस्टम चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुका है। पिछल 24 घंटे से यह सिस्टम अरब सागर में सक्रिय था।

जहां से इसने ऊर्जा जुटाने के बाद पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इस तूफान के प्रभाव से शनिवार से भोपाल सहित मप्र के 9 जिलाें में बारिश हो सकती है।

मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश 
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो शुक्रवार को हवा का रुख दक्षिणी था। जिसके कारण हवाओं के साथ नमी आने के कारण भोपाल और प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। वहीं इसके प्रभाव से शनिवार से गरज चमक के साथ हल्के छींटे पड़ने की संभावना है। मंगलवार से तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। हालांकि फिलहाल अधिकतम तापमान स्थित बना हुआ है, जिसके कारण लोगों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिली है।

इस दौरान पन्ना, रीवा, छतरपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, सतना, अनूपपुर, उमरिया और भोपाल में बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

दो चक्रवात और ताई ते के प्रभाव से होगी बारिश : 
मौसम विज्ञान केंद्र के अजय शुक्ला ने हमें बताया कि पाकिस्तान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र के विदर्भ में भी ऊपरी हवा का एक चक्रवात सक्रिय है।

इसके अलावा अरब सागर में उठ रहे तूफान ताऊ ते कारण वातावरण में मिल रही नमी से शनिवार से भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भावना है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp