Automobile

भारत में बहुत जल्द आ रही है MG की नई Electric Car, Tata Tiago EV की बढ़ गई टेंशन, कम कीमत में मिलेगी 150 KM की रेंज

wuling Air EV

Electric Car: आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे जो आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च की जाने वाली है यह Electric Car एमजी मोटर की सबसे सस्ती कार होगी जिसे एक बार फिर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है|

वही बताया जा रहा है कि कंपनी इसे जनवरी 2023 में खत्म हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने वाली थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस नई इलेक्ट्रिक कार में कुछ बदलाव भी किए गए हैं इसीलिए यह ऑटो एक्सपो में लॉन्च नहीं की गई थी लेकिन माना जा रहा है कि यह बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है।

आज हम जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रही है उस इलेक्ट्रिक कार का नाम wuling Air EV है वही इस इलेक्ट्रिक कार को नए मॉडल के साथ भीड़ भाड़ वाली शहरी इलाकों के लिए तैयार किया जा रहा है वही आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक कार को wuling Air EV नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जा चुका है इसलिए भारत के लोगों को भी इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

wuling Air EV के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन( wuling Air EV Technical Specifications)

  • बैटरी:- इस इलेक्ट्रिक कार में 20KWh से 25 KWh की बैटरी पैक दिया गया है।
  • लंबाई:- इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है।
  • रेंज:- इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।
  • फ्यूल टाइप:- वुलिंग एयर EV बैटरी से चलने वाली कार है।
  • टॉप स्पीड:- यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर सकती है।
  • चार्जिंग टाइम:- इस कार को फुल चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगता है।

wuling Air Electric Car के फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 2010 एमएम का है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार पांच कलर के साथ उपलब्ध है जो galaxy blue, pristine white, avocado green, lemon yellow, peach pink है।
  • इसी के साथ आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार के दूसरे वेरिएंट 200 से 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आते हैं।

wuling Air Electric Car की कीमत

हालांकि भारत में अभी एम जी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि एमजी कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 10 लाख रुपए से शुरू की जाएगी वहीं इसकी टक्कर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से हो सकती है वही यह एमजी मोटर्स की तरफ से आने वाली अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है वही भारत में इस कार को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Tata Tiago EV को रुलाने आ रही है यह एसयूवी Electric Car, मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज

टाटा टियागो से होगी टक्कर

टाटा ने टीयोगा EV को भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है वही यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है

इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत 8.9 लाख रुपए है वही टीयोगा EV Electric car सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज दे सकती है लेकिन एमजी की Wuling Air EV इसको कड़ी टक्कर दे रही है क्योंकि इसमें कम कीमत में काफी अच्छी रेंज दी गई है।

यह भी पढ़े:- TATA Tiago EV: The Electric Hatchback Review!!

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp