Automobile

Tata Tiago EV को रुलाने आ रही है यह एसयूवी Electric Car, मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज

Electric Car

Electric Car: भारत में कुछ समय पहले ही मारुति ने अपनी नई कार जिम्मी को पेश किया था जिसे भारत के काफी सारे लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है लेकिन जिस तरह से इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है मारुति भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बारे में विचार बना रही है।

आपको बता दे कि हाल ही में भारत में मारुति जिम्नी लॉन्च की गई है लेकिन अब मारुति इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च करने के बारे में विचार बना रही है क्योंकि यूरोप में मारुति की तरफ से इस कार का इलेक्ट्रिक वर्शन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है।

Jimny Electric Car टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

  • बैटरी:- इस कार में 60kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयुवी है
  • फ्यूल टाइप:- इलेक्ट्रिक
  • रेंज:- 400 किलोमीटर एक बार फुल चार्ज करने पर
  • मोटर:- 2 मोटर्स

Jimny Electric Car होगी यूरोप में लॉन्च

मारुति सुजुकी की तरफ से हाल ही में यह घोषणा की गई है कि वह बहुत जल्द यूरोप में मारुति जिम्नी का इलेक्ट्रिक वर्शन लॉन्च करेंगे इसी के साथ आपको बता दें कि यह एक 3 डोर वाली जिम्नी इलेक्ट्रीक कार रहेंगी जिसका प्रोटोटाइप यूरोप में पेश किया गया है वही अनुमान लगाया जा रहा 5 डोर वाली जिम्नी का इलेक्ट्रिक वर्शन भारत में भी जल्द लॉन्च होगा।

Jimny Electric Car की कीमत

यह भी पढ़े: Scorpio को तगड़ी टक्कर देने आ गयी नई Mahindra Bolero, फीचर्स और लुक्स में स्कार्पियो से बेहतर

आपको बता दें कि मारुति ने अभी इस कार को यूरोप में भी लॉन्च नहीं किया है इसलिए वर्तमान समय में इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है इस कार को टाटा टियागो EV कार को टक्कर देने के लिए बनाया गया है इसीलिए इसकी कीमत 12 लाख रुपए से लेकर 14 लाख रुपए के बीच में रखी जा सकती है।

यह भी पढ़े: The Only Indian To Have Bugatti Chiron , The Price Will Blow Your Mind

Jimny Electric Car Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp