Business

Google Bugs: इन चार युवकों ने गूगल में कमियां ढ़ूढकर कमाए 162 करोड़ रुपये, चारों युवक इंदौर में चलाते हैं कंपनी

Google Bugs

भोपाल। राजधानी भोपाल के मैनिट इंजीनियर कॉलेज से बीटेक करने वाले चार युवकों की लौटरी गई है। इन चारों ने 2021 में पढ़ाई खत्म होने के बाद कंपनी शुरू की थी, लेकिन अब ये चारों करोड़पति बन चुके हैं।

इन चारों ने बस एक ही काम किया और वो है गूगल की गलतियों (Google Bugs) को ढूढ़ना। गूगल में खामियां खोजकर इन्होंने कोई छोटी मोदी रकम नहीं बल्कि 162 करोड़ रुपए कमा लिये हैं।

एक साल पहले भी इन्हें गूगल ने बग (Google Bugs) ढूढ़ने के लिए 66 करोड़ रुपये दिए थे। इस साल इन्हें 96 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें से कंपनी के खास सदस्य अमन पांडेय ने बताया कि इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी उन्होंने स्टार्ट की थी।

स्वयं गूगल ने किया ऐलान (Google Bugs)

अमन पांडेय ने बताया कि, पहली बार हमने 300 गलतियां खोजी (Google Bugs) थीं। जिसके बदले में हमें लगभग 66 करोड़ रुपये का इनाम फरवरी 2022 में दिया गया।

Google Bugs

Credit- Google

इस साल 200 से ज्यादा गलतियों को खोजा है तो उन्हें 96 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसका ऐलान खुद गूगल कंपनी ने किया है। गूगल ने अपने ब्लॉग गूगल सिक्योरिटी पर इसकी जानकारी सांझा की है।

इनकी टीम मेंम्बर्स अमन पांडेय, उदय शंकर, बृजेश और मानस जैन के अलावा कंपनी के अन्य कर्मचारी भी है।

कॉलेज के वक्त शुरू कर किया बग्स देखना (Google Bugs)

टीम के सदस्य उदय शंकर ने कहा कि, जब वे मैनिट में पढ़ाई कर रहे थे, तो उन्होंने साल 2019 में ही बग्स (Google Bugs) पर काम करना स्टार्ट कर दिया था। साल 2021 में उनका बीटेक कंप्लीट होते ही उन्होंने जनवरी में कंपनी रजिस्टर्ड करा ली थी।

Google Bugs

Credit- Google

उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। फरवरी 2022 में उन्हें 300 खामियां ढ़ूढ़ने (Google Bugs) पर 66 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिले।उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सभी मेंबर एमपी के बाहर से हैं।

यहां के रहने वाले हैं सभी

उदयशंकर आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं तो अमन पांडेय झारखंड के निवासी है। मानस जैन राजस्थान और बृजेश गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बता दें कि अमन ने बोकारो से 12 तक की पढ़ाई की है और फिर भोपाल आ गए।

अभी भी वे गूगल के सिक्योरिटी प्रोग्राम में सबसे बड़े कॉनट्रीब्यूटर रहे। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, अमन पांडेय पिछले साल टॉप-रिसर्चर रहे हैं।

Google Bugs

Credit- Google

Also Read: Google Employees To Share Seats In Some Cities, Know Why?

इन चारों युवकों की कंपनी में सिर्फ 15 लोगों का स्टाफ है, इनमें सभी 25 साल से कम आयु के हैं। अमन का कहना है कि हम खुद ही बच्चों को ट्रेंड करते हैं।

Also Read: Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर उछाल, Bitcoin पहुंचा 25,000 डॉलर के नजदीक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp