Automobile

Maruti की इस एसयूवी कार की बिक्री देखकर, Tata और Mahindra भी हो रहे हैं हैरान, माइलेज है इसकी सबसे बड़ी वजह

Maruti

Maruti: भारत में एसयूवी कार की हमेशा ही डिमांड बनी रहती है क्योंकि भारत के ज्यादातर लोग एसयूवी कार को खरीदा पसंद करते हैं क्योंकि इन कारों में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ दमदार फीचर्स भी दिए जाते इसीलिए लोगों की यह पहली पसंद बन जाती है लेकिन मारुति की एक ऐसी भी एसयूवी कार है जिसे खरीदने के लिए लोगों के बीच में होड़ मची हुई है जबकि वर्तमान समय में भी इस कार के करीब एक लाख ऑर्डर पेंडिंग में है लेकिन फिर भी इस कार की इतनी ज्यादा डिमांड है जिसे देखकर टाटा और महिंद्रा भी हैरान हो रहे हैं।

आज हम आपको जिस एसयूवी कार के बारे में बता रहे हैं वह Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली ग्रैंड विटारा है जिसे पिछले साल मारुति सुजुकी ने टोयोटा हाइराइडर के साथ भारत में लॉन्च किया था लेकिन लॉन्च होने के बाद से ही इस कार की डिमांड भारत में लगातार बनी हुई है जिसका सबसे बड़ा कारण इस कार का माइलेज है हालांकि बिक्री के मामले में टाटा अभी भी मारुति सुजुकी से आगे है लेकिन फिर भी ग्रैंड विटारा की बिक्री देखकर सभी कंपनी हैरान हो रही हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स( Maruti Grand Vitara Technical Specifications)

Maruti

Credit Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1490 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • सिलेंडर:- इस कार में 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- यह कार 91 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 122 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • बॉडी टाइप:- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक एसयूवी कार है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक पेट्रोल से चलने वाली कार है।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स( Maruti Grand Vitara Features)

Maruti

Credit Google

यह भी पढ़े: Royal Enfield और Bajaj की हालत खराब करने, आ रही है Honda की 350cc की बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

  • इस कार में पावर स्टीयरिंग के साथ इसके फ्रंट में पावर विंडो भी दी गई है।
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है।
  • यह कार एलॉय व्हील्स के साथ आती है।
  • इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए है।
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सेफ्टी के लिए टोटल 6 एयरबैग दिए गए है।
  • इस कार में 9 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले लगाई गई है।

क्यों है Mauti Suzuki ग्रैंड विटारा की इतनी ज्यादा डिमांड

Maruti

Credit Google

यह भी पढ़े: Italy Looks For Alliance With France And Germany To Tame EU Car Emission Laws

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा माइलेज के मामले में सभी दूसरी एसयूवी कार को पीछे छोड़ देती है क्योंकि यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वही इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है इसी के साथ यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिस वजह से इसके सीएनजी वेरिएंट की भी काफी ज्यादा डिमांड है।

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत( Maruti Grand Vitara Price)

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की भारत में कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होती है वही यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है लेकिन इसका टॉप मॉडल 19.65 लाख रुपए में आता है वही आपको बता दें कि वर्तमान समय में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 90,350 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग में है लेकिन सिर्फ साल 2023 के जनवरी महीने में ग्रैंड विटारा की 32,000 से ज्यादा डिलीवरी मारुति की तरफ से की गई थी लेकिन फिर भी इसकी डिमांड लगातार बनी हुई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp