Politics

Umesh Pal Murder: पुलिस ने आरोपी अरबाज का किया एनकाउंटर, बाकियों की छानबीन में लगी है बाबा की पुलिस! अतीक का बताया जा रहा करीबी!

Umesh Pal Murder

प्रयागराज। उमेश पाल और उसके गनर की दनदहाड़े हत्या (Umesh Pal Murder) के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। अन्य आरोपियों की छानबीन में पुलिस दिन-रात लगी हुई है।

अतीक का बताया जा रहा करीबी

उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।

अरबाज के बारे में पता चला कि वह सल्लापुर का रहने वाला था और अतीक की गाड़ी भी चलाता था। पुलिस मुठभेड़ में धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मिट्टी में मिला दिया गया। एनकाउंटर के वक्त एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है ऐसी खबर मिली है।

10 टीमें लगी हैं सर्चिंग में

जानकारी के तौर पर बता दूं कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन-रात छापेमारी में जुटी हुई है।

Umesh Pal Murder

Credit- Googled

इसी दौरान पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है। बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर भाग गया था।

अतीक और उसके बेटे पर हत्या का आरोप

बता दें कि उमेश की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर भी लगा है। फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार को जब्त कर लिया है।

Umesh Pal Murder

Credit- Googled

यह गाड़ी अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली। सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है। सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी से ही शूटर उमेश पाल का पीछा करते हुए आरोपी वहां पहुंचे थे।

7 में से दो अतीक गैंग के (Umesh Pal Murder)

बरामद क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक वारदात को अजाम देने के बाद शूटर कार को अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर फरार हो गए।

Umesh Pal Murder

Credit- Googled

जांच में पाया गया है कि उमेश पाल का मर्डर (Umesh Pal Murder) करने आए सात में से दो शूटर अतीक अहमद गैंग के थे।

10 टीमें जुटी आरोपियों की छानबीन में

उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या (Umesh Pal Murder) करने वालों की खोजबीन के लिए पुलिस और एसटीएफ की दस टीमें काम पर लगी हुई हैं।

हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयागराज से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इतना ही नहीं रात भर प्रयागराज में संदिग्ध ठिकानों पर भी रेड की गई है.

Umesh Pal Murder

Credit- Googled

पुलिस दबाव के कारण हत्यारे प्रयागराज छोड़कर भाग ना जाएं इसलिए जिले की सीमापर भी चेकिंग की जा रही है। लखनऊ की STF टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आरोपियों की छानबीन में जुटी है।

Also Read: What is Delhi Liquor Policy and How is Manish Sisodia Involved in it? See Full Details…

अतीक ने ही रची थी हत्या की साजिश!

इस दौरान यूपी पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने ही हत्याकांड की साजिश रची थी।

Umesh Pal Murder

Credit- Googled

अतीक अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर में उमेश पाल लगातार अड़ंगा डालने में लगा हुआ था। यूपी एसटीएफ को घटनास्थल से कई महत्वपूर्व प्रमाण मिले हैं।

Also Read: MP Budget Satra की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित, बीजेपी ने प्रदेश का पूरा खजाना लूट लिया- नेता प्रतिपक्ष

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp