Madhya Pradesh

भोपाल में हुआ pankh mp marathon 2023 का आयोजन, जानिए इवेंट से जुड़ी जानकारियां?

pankh mp marathon

राजधानी भोपाल मे रविवार 26 फरवरी को पंख एमपी मैराथन 2023 (pankh mp marathon) का आयोजन किया गया। बंसल ग्रुप और रबीन्द्रनाथ टैगोर युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस मैराथन में कई लोगों ने भाग लिया।

इस मैराथन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के 52 जिलों के अंडर 18 स्पोर्ट्स एचीवर्स को सम्मानित करना था। इसमे कई तरह की दिलचस्प गतिविधियाँ हुई। पंख एमपी मैराथन में रेस की तीन केटेगरी रखी गई थी, जिसमें हाफ मैराथन, ओपन 10k, रन फॉर फन शामिल थे।

ये मैराथन भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम से शुरू हुई। जहाँ मैराथन के पूर्व विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियाँ कराई गई।

पंख एमपी मैराथन 2023 का उद्देश्य।

pankh mp marathon

credit; google

पंख एमपी मैराथन (pankh mp marathon) का उद्देश्य एमपी की उभरती प्रतिभाओं का समर्थन करना और अंतरराष्ट्रीय खेल अवसरों के लिए दरवाजा खोलना हैं।

पंख विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों प्रतियोगिताओं में युवाओ के प्रदर्शन का समर्थन करता हैं। पंख का लक्ष्य मध्यप्रदेश के 52 जिलों के अंडर 18 स्पोर्ट्स एचीवर्स को सम्मानित करना हैं।

जानिए कौन कौन सी हुई गतिविधियाँ।

pankh mp marathon

credit; google

पंख एम पी मैराथन 2023(pankh mp marathon) में ना केवल दौड़ लगाई गई ब्लकि, कई मनोरंजक गतिविधियाँ भी हुई। जिसमें डांस, जुंबा, म्यूजिक बैंड, रैप आदि सब देखने को मिला।

इस इवेंट को आर जे अनुज और आर जे अनादि ने होस्ट किया। डीजे रोहित के बजाये गानों पर जुंबा ट्रेनर आंचल ने लोगों को जुंबा कराया।

Also read: Half Marathon: दौड़ की तैयारी के वक्त रखें इन चीजों का खयाल, रनिंग से जुड़ी कुछ जरूरी सामान की लिस्ट

इसके अलावा तूफान बैंड, बी एम एक्स साइकिल स्टंट्स, जुंबा ट्रेनर कनीका और समृद्धि और lol dance arena के साथ मिलकर लोगों ने खूब आनंद लिया।

pankh mp marathon

credit; google

कई पेसर और स्पोर्ट्स पर्सन हुए शामिल।

इस मैराथन में रेस की तीन केटेगरी हाफ मैराथन, ओपन 10k, रन फॉर फन शामिल थी। तीनों केटेगरी के लिए अलग अलग पेसर को बुलाया गया था।

जिनमे हाफ मैराथन के लिए पेसर अक्षत अग्निहोत्री, धर्मेंद्र जोगी, अचिन फुलरे, सिद्धार्थ गोयट, नंदन नरुला नजर आए। तो वही ओपन 10k केटेगरी के लिए पेसर वरुण नामदेव, प्रवीण के सपकाल, रामप्रसाद गोय और विनोद गोडबोले नजर आए।

साथ ही ऑलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और सिल्वर मेडलिस्ट तूलिका मान भी इस ख़ास मौके पर लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे ।

Also read: Kenyan Star Athlete Agnes Tirop Murdered 10 Days Before Birthday, President Reacts

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp