Automobile

Royal Enfield और Bajaj की हालत खराब करने, आ रही है Honda की 350cc की बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Honda

Honda: भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने पास पावरफुल बाइक रखना चाहते हैं जिनमें अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ काफी दमदार फीचर्स भी हो लेकिन इन बाइक की कीमत काफी ज्यादा होती है जिसके चलते ज्यादातर लोग सस्ती बाइक खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं लेकिन यदि आप भी ऐसी ही किसी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में बहुत जल्द होंडा अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाला है जिसमें काफी दमदार फीचर्स दिए गए है इसी के साथ इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।

भारत में अगले महीने 2 मार्च को हौंडा अपनी नई बाइक हौंडा CB350 RS Cafe Racer को भारत में लॉन्च कर सकता है वही यह बाइक 350 सीसी एक दमदार बाइक है जिसे रॉयल इनफील्ड और बजाज की 350 सीसी की बाइक को टक्कर देने के लिए बनाया गया है वही आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल से नए नॉर्म्स लागू होने हैं जिसके चलते यह बाइक भी E20 फ्यूल से चलेगी।

Honda CB350 RS Cafe Racer के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Honda

Credit Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस बाइक में 348 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • सिलेंडर:- यह बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
  • पावर:- यह बाइक8 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक 30 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • गियर बॉक्स:- इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं।
  • माइलेज:- हौंडा सीबी350 RS cafe Racer बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक Cruiser बाइक है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में एक बार में 15 लीटर फ्यूल को स्टोर किया जा सकता है।

Honda CB350 RS Cafe Racer के फीचर्स( Honda CB350 Features)

  • इस कार में एलइडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसी के साथ हौंडा CB350 में डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर भी लगाए गए हैं।
  • यह बाइक 0 में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को99 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  • इसी के साथ में यह बाइक E20 फ्यूल से भी चलाई जा सकेगी।
  • इस बाइक में छोटी फ्लाईस्क्रीन भी देखने को मिल सकती है।
  • होंडा सीबी 350 के फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक में डिस्क का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसी के साथ इस बाइक में एलाय व्हील्स भी दिए जाएंगे।

Royal Enfield और Bajaj की बाइक को मिलेगी तगड़ी टक्कर

Honda

Credit Google

यह भी पढ़े: भारत में बहुत जल्द आ रही है MG की नई Electric Car, Tata Tiago EV की बढ़ गई टेंशन, कम कीमत में मिलेगी 150 KM की रेंज

होंडा की नई बाइक रॉयल इनफील्ड हंटर 350 को कड़ी टक्कर देगी क्योंकि इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं वहीं यह बाइक बजाज की 350 सीसी की बाइक को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही है वही यह बाइक देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाई गई है ताकि लोगों को यह ज्यादा से ज्यादा पसंद आ सके।

Honda CB350 RS Cafe Racer की कीमत( Honda CB350 Price)

Honda

Credit Google

यह भी पढ़े: Want to save money on car purchase? Here’s the tip

भारत में हौंडा ने अपनी नई बाइक को लॉन्च नहीं किया है लेकिन आने वाले हफ्तों के अंदर ही भारत में होंडा की पावरफूल बाइक हौंडा सीबी 350 लॉन्च हो सकती है वही आपको बता दे कि इस नाइके को रॉयल एनफील्ड और बजाज की बाइक्स को टक्कर देने के लिए बनाया गया है इसीलिए इस बाइक में दमदार फीचर्स तो दिए गए हैं लेकिन उसी के साथ इस बाइक की कीमत दूसरी बाइक्स से काफी कम रहेगी वही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में हौंडा इस बाइक को 2 लाख रुपए में लॉन्च कर सकती है लेकिन यह इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत रहेगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp