Madhya Pradesh

MP budget satra की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित, बीजेपी ने प्रदेश का पूरा खजाना लूट लिया- नेता प्रतिपक्ष

MP budget satra

MP Vidhansabha budget satra: विधानसभा बजट सत्र मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (MP budget satra) सोमवार को शुरू हो चुका है।

सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। फिर कार्यवाही को कल मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा।

हल लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता

सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा मे हल लेकर पहुंच गए। पटवारी का कहना है कि शिवराज सिंह जी गैंती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते।

MP budget satra

Credit- Google

पुलिस के रोकने पर उन्होंने हल को महात्मा गांधी की मूर्ति के पास ही रख दिया।

पेपरलैैस पेश होगा बजट (MP budget satra)

इस बजट सत्र (MP budget satra) के दौरान मध्यप्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधानसभा की ओर से इसके लिए विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे।

MP budget satra

Credit- Google

बता दें कि विधानसभा सचिवालय टैबलेट चलाने के लिए ट्रेनिंग भी देगा। विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह ने डिजिटल बजट का विरोध करने की बात बोली है।

विपक्ष के नेता ने विरोध की बात कही

उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि मध्यप्रदेश में ST/SC, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं। उन्हें पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं है। इस तरह की प्रोसेस, जिसके पक्ष में ज्यादा लोग नहीं हों, उन्हें पेपर न देकर, डिजिटल बजट देना तानाशाही है।

MP budget satra

Credit- Google

गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का खजाना लूट लिया। कांग्रेस ने इस प्रदेश को बनाया और सजाया था, धन-दौलत जमा की थी, इसे बेचने का काम बड़े पूंजीपतियों को किया जा रहा है।

करोड़ों की जमीनों पर बीजेपी के लोगों का कब्जा है। सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो मुद्दे हैं, विधानसभा में अपना बात रखेंगे।

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा…

15वीं विधानसभा के 5वें और अंतिम बजट (MP budget satra) को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो चुकी है।

एमपी कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। जी-20 की आठ बैठकों की मेजबानी मिली है। एमपी की छवि पूरी दुनिया में उज्ज्वल हुई है। (MP budget satra)

  • 15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई। पेसा कानून लागू हो चुका है। जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुड़े अधिकारों में शक्ति संपन्न बना दिया गया है। 2021-22 आजादी का अमृत महोत्सव जनजातीय सेनानायकों का गौरवगाथाओं से परिपूर्ण रहा है। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन सरकार की ओर से इन नायकों के चलणों में सच्ची श्रध्दांजलि है।
  • तीन साल में 17500 करोड़ से ज्यादा की लागत के मार्ग बने। अटल टनल, नर्मदा-विंध्य एक्सप्रेस-वे विकास के नए मार्ग साबित होंगे। आम आदमीके हवाई यात्राके सपने नए हवाई अड्डों के निर्माण से साकार होंगे। सिंचाई क्षमता को लगातार विकसित किया जा रहा है। संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार सीएम लाडली बहना योजना ला रही है। (MP budget satra)
  • इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जानेसे पुराना गौरव वापस लौट आया है। तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू कर दी गई है। इंदौर स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में टॉप 10 स्टेट में एमपी में शामिल है। प्रदेश के जन-जन का सहयोग, स्नेह, जनभागीदारी है। (MP budget satra)

Also Read:  What is Delhi Liquor Policy and How is Manish Sisodia Involved in it? See Full Details…

  • सरकार माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराने का काम किया है। राज्यपाल ने केन-बेतवा परियोजना, महाकाल लोक, पेसा और नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी जिक्र किया है।

Also Read: Umesh Pal Murder Case में UP Police की छानबीन जारी, अतीक अहमद के दो शूटर्स शामिल। शूटर्स ने दागी थीं सात गोलियां

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp