Politics

Umesh Pal murder case में UP police की छानबीन जारी, अतीक अहमद के दो शूटर्स शामिल। शूटर्स ने दागी थीं सात गोलियां

Umesh Pal murder case

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शूटर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर सामान लेने के बहाने से कुछ मिनट तक उमेश पाल का इंतजार करता रहा था।

इलेक्ट्रॉनिक्स की ये दुकान उमेश पाल (Umesh Pal murder case) के घर जाने वाली गली के बगल में है। बता दें कि बदमाश कोर्ट से ही उमेश पाल का पीछा कर रहा था।

फिलहाल जो सीसीटीवी फुटेज सामने निकलकर आया है उसमें शूटर टोपी लगाकर दुकान के अंदर कुछ देर सामान खरीदने के नाम पर रुककर प्रतीक्षा करता रहा।

जैसे ही उमेश (Umesh Pal murder case) की गाड़ी गली में रुकी उसी दौरान शूटर ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक वीडियो में शूटर गोली मारता नजर आ रहा है, जबकि सफेद शर्ट में उसका साथी झोले से बम निकालकर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस घटना में उमेश पाल और उसके गनर की मौत हो गई।

शुक्रवार की रात हुआ था मर्डर (Umesh Pal murder case)

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार की रात को मर्डर कर दिया गया था। उमेश पाल को सात गोलियां मारी गई थीं, जिसमें छह शरीर के पार हो गई थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया।

पोस्टमार्टम का बाद उनका शव घर पहुंचा। जहां से दारागंज घाट ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा और लोगों के आक्रोश को देखते हुए धूमनगंज इलाके में भारी तादात में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ RAF पर PAC के जवान भी तैनात थे।

पूजा पाल से घरवालों की बहस

उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal murder case) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार कई साल पहले विधायक पूजा पाल अचानक अपने भाई उमेश पाल के घर पहुंची थीं, जहां अतीक के गुर्गे बैठे दिखे थे। उन्हें देखकर वो उमेश पाल के घर लौट गई थीं।

Umesh Pal murder case

Credit: Google

तभी से दोनों में मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या के बाद जब पूजा सांत्वना देने उमेश के घर गई तो परिवार वालों से उसकी तीखी बहस हुई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

अतीक अहमद गैंग से हैं दो शूटर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के चलते मौजूदा सरकार को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है। वहीं इस हत्याकांड को देखते हुए UP STF की टीमें शूटर्स की छानबीन में जीतोड़ मेहनत में लगी हुई हैं।

बदमाशों की तलाश में राजधानी लखनऊ की STF टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुआई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की छानबीन में लगी है।

Umesh Pal murder case

Credit: Google

Also Read: Want to save money on car purchase? Here’s the tip

इसके अलावा लखनऊ के दो उप पुलिस अधीक्षकों को भी प्रयागराज में भेजा गया है। जांचमें पता चला है कि उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal murder case) करने आए सात में से दो शूटर अतीक अहमद गैंग के थे।

Also Read: Madhya Pradesh मे महाकुंभ से लौट रही 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे मे हुई इतने लोगों की मौत

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp