Top News

Indian Railway ने सीनियर सिटीजन को मिलनी वाली किराए की छूट को किया बंद, सफर के लिए देने होंगे पूरे रुपये

Indian Railway

Indian Railway: सीनियर सिटीजन को लेकर इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर से जोर का झटका धीरे से दिया है। रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के किराए में जो छूट पहले मिलती थी, उसे अब बंद किया जा रहा है।

रेलवे (Indian Railway) ने यह फैसला लगातार घटती हुई संख्या को देखते हुए लिया है। साल 2019 से 2022 तक सीनियर सिटीजन यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। इसी वजह से रेलवे की कमाई में काफी फर्क आया है।

ऐसा रहा 2021 का सफर

खबरों के मुताबिक साल 2019 में Indian Railway में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 7.4 करोड़ के आसपास थी। इससे रेलवे को 1663 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था, बता दें कि वर्ष 2021 में सिर्फ 1.2 करोड़ सीनियर लोगों ने रेलवे की जर्नी की है।

Indian Railway

Credit- Google

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान Indian Railway ने अपने नियमों में बदलाव किया था। रेलवे ने कैटेगरी में दी जाने वाली छूटों को वापस ले लिया था। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की छूट भी शामिल थी।

Also Read: Umesh Pal Murder: पुलिस ने आरोपी अरबाज का किया एनकाउंटर, बाकियों की छानबीन में लगी है बाबा की पुलिस! अतीक का बताया जा रहा करीबी!

53 फीसदी की  मिलती थी छूट

रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी के मुुुुुुताबिक ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को 53 फीसदी की छूट मिलती है।इसके साथ दिव्यांगजन, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट में कई तरह की रियायत दी जाती है।

अब देने होंगे पूरे पैसे (Indian Railway)

बता दें कि इससे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों और 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को ट्रेनों में यात्रा करने पर कुछ रुपये की छूट की हिदायत मिलती थी।

Indian Railway

Credit- Google

पहले सीनियर सिटीजन के लिए टिकट किराए में कुछ कंसेशन मिलता था। अब सीनियर्स को भी टिकट का पूरा पैसा देना होगा।

Also Read: Tired of the same frustrating life? Take a break for vacation this time

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp