Madhya Pradesh

पेचकस से पत्नी के सीने पर किया 9 बार वार, फिर गुनाह कबूल कर खुद को कराया अरेस्ट।

pechkas murder case

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया हैं। शादी के 8 महीने बाद पति ने बर्फ तोड़ने वाले पेचकस(pechkas) से पत्नी के सीने में वार किया।

पत्नी तड़पती रही और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी। आरोपी का नाम इमरान (25 वर्ष) बताया जा रहा हैं।

इमरान ने अपनी पत्नी सुमैया (23 वर्ष) के सीने पर पेचकस(pechkas) से लगातार 9 बार वार किया, जिससे उसका फेफड़ा कट गया। वारदात के बाद आरोपी इमरान ने पुलिस के पास जाकर खुद गुनाह कबूल किया।

 

6 महीने तक नहीं जाने दिया मायके और जब गई तो जबरदस्ती घर वापस लाकर कर दी हत्या।

इमरान ने अपनी पत्नी सुमैया को 6 महीनों से मायके नहीं भेजा था। क्योंकि सुमैंया के घर वालों ने घर खरीदने के लिए इमरान को पैसे देने से मना कर दिया था।

जब 6 महीनों तक बेटी घर नहीं आई, तो सुमैंया के पिता सुमैया को लेने उसके घर पहुचे और उसे मायके ले आए। इसी दौरान ही सुमैया के घर वालों को ये बात का चला की इमरान सुमैया को मारता पीटता हैं।

कुछ दिनों बाद इमरान सुमैया  के घर पहुच गया और ज़बरदस्ती उसे वहां से ये कह कर ले आया कि वो मर्द हैं अपनी बीवी को पाल सकता हैं।

इसके बाद घर लाते ही इमरान सुमैंया  के साथ मारपीट की। उसके चीखने की आवाज़ पूरे मोहल्ले को सुनाई दे रही थी। कुछ समय के बाद सुमैंया के चीखने की आवाज आना बंद हो गई।

इमरान जब बाहर आया तो उसके हाथ और उसके कपड़े खून से सने हुए थे। उसने सुमैया पर 9 बार पेचकस (pechkash)से वार किया और उसकी हत्या कर दी।

 

8 महीने पहले हुई थी शादी, बेहद प्यार करता था इमरान अपनी पत्नी सुमैया से।

सुमैया और इमरान की बीते वर्ष जून में ही शादी हुई थी। 1 महीना शादी अच्छी चली इसके बाद इमरान अक्सर सुमैया के साथ मारपीट करने लगा था। इस घटना में दहेज का मामला भी सामने आया हैं। इमरान और उसके घर वाले अक्सर सुमैया के परिवार वालों से अर्थिक तंगी के बहाने पैसे माँगा करते थे।

सुमैया और इमरान की मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी जहां इमरान ने सुमैया को पहली नजर मे देखते ही पसंद कर लिया था। जिसके बाद वो उसके पीछे लग गया।

उसने बिरादरी की होने का फायदा उठाया और अपने परिवार के साथ सुमैया के घर रिश्ते की बात चलाई। लेकिन सुमैया के परिवार वालों ने ये कहकर रिश्ते से मना कर दिया कि इमरान कुछ कमाता नहीं हैं, काम नहीं करता।

जिसके बाद इमरान ने परिवार वालों को आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा – “सुमैया के बिना में मर जाऊँगा, उसके सिवा किसी और से शादी नहीं करूँगा।”

Also read:मुंबई में महिला का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

घरवालों ने दबाव मे आकर सुमैया के रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से सुमैया के घर वालों को आखिरकार शादी के लिए मना ही लिया। 1 महीना शादी अच्छी चली उसके बाद इमरान सुमैया के घर वालों से पैसों की मांग करने लगा।

पहले उसने 20000 रुपयो की मांग की उसके बाद घर खरीदने के लिए ज़मीन खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा। जिस पर सुमैया के परिवार वालों ने पैसे देने से मना कर दिया।

इमरान और उसके घर वाले बेटी की जरूरतों के नाम पर ऐसे ही पैसे माँगा करते थे। इसी के चलते मना करने पर इमरान ने 6 महीनों तक सुमैया को मायके नहीं जाने दिया।

बॉडी को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, घर वालों के बयान से कई बाते आयी सामने।

हत्या के बाद इमरान ने खुद जाकर पुलिस पास अपना जुर्म कबूल करते हुए अरेस्ट करवाया। फ़िलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। तीन डॉक्टरों के द्वारा सुमैया का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सुमैया के शरीर मे कई चोटों के निशान भी पाए गए हैं।

pechkas murder case

credit; google

सुमैया के परिवार ने अर्थिक तंगी के बहाने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया हैं। इमरान के माता पिता का कहना हैं कि सुमैया हमारी बेटी जैसी थी। ये सब कैसे हो गया पता नहीं चला।

पड़ोसियों से पूछताछ करने पर अक्सर इमरान द्वारा सुमैया को मारने पीटने की बात पता चली हैं। इमरान बेल्ट से सुमैया को मारा करता था, इसके अलावा उसे शराब और जुए की भी आदत लगी हुई थी।

बेटी की ऐसी दर्दनाक मौत देख कर सुमैया के माता पिता का दिल सहम गया हैं। सुमैया की माँ का रो रो कर बुरा हाल हैं। उनका कहना हैं कि मेने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे और पूछने पर झूठ बोलते हुए उसने कहा कि गिर गई थी।

मायके और ससुराल दोनों ही पक्ष के लोग सुमैया को इन्साफ दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

Also read:Bhopal News: A Blind Woman Allegedly Raped In Her Home Amid Lockdown
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp