Automobile

Maruti की इस 6 लाख की गाड़ी ने विटारा और पंच को भी दे दी मात, दमदार इंजन के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

Maruti

Maruti: भारत में सबसे ज्यादा कार मारुति कंपनी की खरीदी जाती है क्योंकि इन कार में कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार कार के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत तो मात्र 6 लाख रुपए है लेकिन Maruti की इस कार ने विटारा और टाटा पंच जैसी शानदार कारों को भी मात दे दी है और बिक्री के मामले में इन दोनों कारों को पीछे छोड़ दिया है।

मारुति ईको के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Eeco Technical Specifications)

Maruti

Credit: Google

  • माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार सीएनजी से चलती है।
  • सेकेंडरी फ्यूल टाइप:- मारुति ईको पेट्रोल से भी चल सकती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस में 65 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 5 सीटर और 7 सीटर के विकल्प में आती है।
  • बॉडी टाइप:- मारुति ईको एक मिनीवैन है।

मारुति ईको के फ़ीचर्स (Maruti Eeco Features)

Maruti

Credit: Google

  • इस कार में सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग और ड्राइवर एयरबैग लगाया गया है।
  • मारुति ईको में एयर कंडीशनर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया जाता है।
  • इस कार में टोटल 5 डोर लगाए गए हैं।
  • इस कार के एक्सटीरियर में हैलोजन हेडलैंप लगाए गए हैं।
  • मारुति ईको में चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग और क्रैश सेंसर जैसे कई दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Maruti Eeco में मिलेगा दमदार इंजन

मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Eeco में K12N इंजन लगाया है जो 1197 सीसी का है वही आपको बता दें की यह कार 70 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है इसी के साथ यह कार 95 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकती है वही इस कार में 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

मारुति ईको की सेल्स रिपोर्ट (Maruti Eeco Sales Report)

Maruti

Credit: Google

आपको बता दें कि हाल ही में मार्च 2023 की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार मारुति सुजुकी ने विटारा और भारत की सबसे Safe Car टाटा पंच को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 11,995 यूनिट की बिक्री हुई है वही बिक्री की के मामले में इस कार ने 30% की बढ़ोतरी की है वही आपको बता दें कि  मार्च 2023 में टाटा पंच की 10,895 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि मारुति ग्रैंड विटारा की 10,045 यूनिट की बिक्री हुई है।

मारुति ईको की कीमत (Maruti Eeco Price)

भारत में Maruti Eeco के बेस वेरिएंट की कीमत 5.25 लाख से शुरू होती है जो इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख है लेकिन यह भी इस कार की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है वही आपको बता दें कि भारत में Maruti की एक कार के आगे क्रेटा और नेक्सन जैसी शानदार कार भी पीछे रह गई है क्योंकि इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा कम है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp