Lifestyle

अपने किचन के Exhaust Fan को बनाए नया और चमकदार, इन घरेलू उपाये से जाने बेकिंग सोडा के फायदे!!!

Exhaust fan

अपने खाने की महक को बेडरूम में आने से रोकने के लिए आप किचन में Exhaust Fan का इस्तेमाल करते हैं।  हालांकि, अगर पंखा ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो खाना बनाना मुश्किल हो सकता है। समय के साथ पंखा खाने के कणों से गंदा और चिपचिपा हो जाता है, इसलिए इसे समय समय पर साफ करना बेहद जरूरी है।

रसोई में जाने वाले लगभग सभी लोगों ने Exhaust Fan की गंदगी देखी है, लेकिन हर कोई यह नहीं जानता कि इसे साफ कैसे किया जाता है। आज हम आपको इसे जल्दी साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपका Exhaust Fan नए जैसा चमकने लगेगा। आइए जानते हैं Exhaust Fan को साफ करने के मजेदार नुस्खे।

1. बेकिंग सोडा सबसे दमदार

Exhaust fan

Credit: Google

  • किचन में Exhaust Fan को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और तेल को एक साथ मिला लें। फिर पंखे पर लगी जाली को साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें और फिर मिश्रण को पंखे पर लगाएं। इससे पंखा चमकेगा और बेहतर काम करेगा। पंख साफ करते टाइम आपको तेल को मोटर से दूर रखना है। बेकिंग सोडा की मदद से आप गर्मी के कूलर को भी साफ कर सकते हैं। 
  • सिरका, बेकिंग सोडा और गर्म पानी का मिश्रण बनाए और स्पंज या कोई भी कॉटन के कपड़े को भिगोकर Exhaust fan को अच्छी तरह से साफ करले।
    इसी मिश्रण से आप सिंक और किचन के किसी भी समान को साफ कर सकते है। इस घोल से आपका Exhaust Fan साफ होगा साथ ही किटाणुओं से भी दूर रहेगा।

2. डिटर्जेंट भी करें इस्तेमाल

Exhaust fan

Credit: Google

  • Exhaust Fan को साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर या डिश लिक्विड क भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधा कप डिटर्जेंट में आधा कप तेल डालकर उसको अच्छी तरह से मिल लें।
  • इसके बाद एक कपड़े की मदद से पहले fan की ब्लेड को गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करलें। इसके बाद डिटर्जेंट के घोल को ब्लेड पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद किसी भी सूखे कपड़े से पोंछ दें। इस उपाय से आपका Exhaust Fan एकदम नया जैसा हो जाएगा।

3. नींबू और बेकिंग सोडा

Exhaust fan

Credit: Google

  • अगर आप के पास बहुत सारे नींबू के छिलके पड़े है, तो उन्हें फेंके नहीं 10 12 नींबू के छिलकों पानी में तब तक उबाल ले जब तक पानी का रंग नींबू जैसा ना हो जाए। उबले हुए नींबू को पानी में से अलग कर पानी को ठंडा होने के बाद छान लें।
  • अब उसमे आधा चम्मच बेकिंग सोडा और लिक्विड डिश वॉशर मिलाकर डाल कर अच्छी तरह से मिलाए और उसे एक स्प्रे बॉटल में बंद करके किचन के लिए इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप Exhaust Fan को साफ करने में कीजिए या किचन प्लेटफॉर्म को साफ करने में। यह उपाय हर गंदगी को साफ करने के लिए कारगर है।

Exhaust Fan को साफ करने के कुछ घरेलू उपाये

Exhaust fan

Credit: Google

1. Exhaust Fan for kitchen: पंखे को साफ करने के लिए सबसे पहले बिजली बंद कर दें ताकि उसके खराब होने का खतरा न रहे। फिर, पंखे को उसकी हाउसिंग से हटा दें और उसके सारे ब्लेड निकाल दें।

2. उनके सभी हिस्सों को गर्म पानी में धो लें और फिर 15 से 20 मिनट के लिए सर्फ करें। इसके बाद आप इसे सॉफ्ट ब्रश से साफ कर सकते हैं।

3. अगर नल या समुद्र के पानी से साफ करने के बाद भी कोई दाग नहीं जाता है, तो एक सुस्त चाकू को पक्षी के पंखों पर रगड़ने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा दबाव न डालें।

4. नींबू का रस लें और उससे तेल के दाग को साफ करें। आप गर्मी में नींबू और प्याज सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होते हैं।

5. गरम पानी लें और उसमें अमोनिया और बेकिंग पाउडर डाल कर पंखे के पुर्जो को 10-15 मिनट के लिए डुबों दें। इसके बाद ब्रश लें और उससे तेल के दाग को साफ करें।

6. Exhaust Fan के सामने जो जाली लगी है उसे साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी और अमोनिया छिड़कें। एक घंटे के बाद एक स्क्रेचिंग पैड लें और उसमें से गंदगी साफ करें।

7. आप अपने पंखे को साफ करने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कप में गर्म पानी डालें और सिरका डालें। ब्रश को गीला करें और पंखे को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

Exhaust Fan for kitchen: हमारे रसोई के लिए बहुत ही जरूरी है जिससे खाने की खुशबू और मसालों की धाँस को कम करती है, कुछ लोग किचन को साफ करने के लिए डिटर्जेंट और पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप पानी के बिना भी Exhaust Fan को साफ कर सकते हैं।

इस उपाये से आप Fan के साथ साथ किचन की किसी भी चिज़ को साफ कर सकते है। पानी हमारे लिए बहुत ही जरूरी है, रसोई की सफाई के साथ पानी हमारे  शरीर के किटाणुओं को भी बाहर रखने में मदद करती है। इसलिए शरीर में Dehydration की कमी को पूरा करे और खूब पानी पिएं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp