Lifestyle

घर में रखे पुराने Cooler को ऐसे बनाए नया, वो भी बिल्कुल फ्री में, जाने कैसे?

Cooler

गर्मीयों का मौसम आ चुका है, और हम लोग इस मौसम से निजात पाने के लिए कभी पखें का, तो कभी Cooler का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल हम लोग पखें से काम चला रहे हैं, लेकिन जल्द ही कूलर का इस्तेमाल करने वाले हैं।

तो साल भर से साइड में पड़े Cooler Cleaning को साफ सुथरा करना बहुत जरुरी है। तो हम आप के लिए लाए हैं कुछ आसान तरीकें जिससे आप घर पर अपने कूलर को आसानी से चमका सकते हैं।

Cooler को साफ करना जरुरी

Cooler

Credit: google

गौरतलब है कि सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही हम Cooler का इस्तेमाल बखूबी करते हैं बाकि समय कूलर एक तरफ पड़ा रहता है। और उसका इस्तेमाल बंद हो जाता है,ऐसे में कई महीनों तक रखने से कूलर पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। जिससें हमें एलर्जी होने का भी डर रहता हैं तो खुद को भी गर्मी में ऐसे रखें हाइड्रेट

Easy Tips of Cooler Cleaning

वही जब कूलर में गंदगी हो दो उसमें स्मैल भी आने लगती है इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं Cooler Cleaning करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कूलर को नया और स्मैल फ्री बना सकते हैं।

Cooler के वॉटर टैंक क्लीन करें

Cooler

Credit: google

  • तो आपको सबसे पहले कूलर का प्लग स्विच बोर्ड से निकालना होगा।
  • अब कूलर के वॉटर टैंक को साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर में भरा पानी निकाल दें।
  • इसके बाद कूलर के वॉटर टैंक को स्क्रब करें।
  • जिससे टैंक में जमा पानी की परत छूट जाएगी।
  • फिर इसमें सफेद सिरका डाल दें और 1 घंटे बाद वॉटर टैंक को साफ पानी से धो लें।
  • इससे आपका कूलर स्मैल और बैक्टीरिया फ्री हो जाएगा।

कूलर के कूलिंग साइड पैड की सफाई

Cooler

Credit: google

इसके बाद कूलर के कूलिंग पैड को साफ करने के लिए आप सफेद सिरका और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • जिसके लिए आप पहले 1 टब पानी लें,
  • अब इसमें सफेद सिरका और नींबू का रस डालकर कूलिंग पैड को इसमें भिगो दें
  • फिर 2 मिनट बाद कूलिंग पैड को पानी से निकालकर सूखने के लिए रखें, इसके बाद इनको कूलर में लगाएं।

कूलर के पंखों को साफ करें

वही जब आप कूलर के पंखों को साफ करेंगे तो आप माइल्ड डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं,

  • इसके लिए पानी में माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर पंखे को साफ करें।
  • मगर ध्यान रहे कि पंखों से मोटर का तार भी जुड़ा रहता है।
  • ऐसे में कूलर के पखें साफ करते समय नर्मी बरतरना ना भूलें।
  • वहीं सेनेटाइजर का छिड़काव करके भी आप पंखों को बैक्टीरिया फ्री रख सकते हैं।

Cooler की बॉडी को क्लीन करें

Cooler

Credit: google

सफेद सिरका न सिर्फ घर में काम आता है बल्कि कई चीजों के इस्तेमाल में आता है वही इसका इस्तेमाल करके आप कूलर की बॉडी को भी नया बना सकते हैं।

  • इसके लिए पानी में सफेद सिरका मिलाकर घोल तैयार करें।
  • अब इस मिक्सचर से कूलर की बॉडी को साफ कर लें।
  • वहीं बॉडी की बदबू खत्म करने के लिए आप इसे धूप में सुखा सकते हैं।

Cooler की मोटर में डालें तेल

Cooler

Credit: google

कूलर को क्लीन करने के बाद मोटर में तेल जरूर डालें। ऐसे में आप कूलर के पंखों और मोटर में ल्यूब्रिकेंट ऑयल डाल सकते हैं। इससे कूलर की मोटर और पंखे जाम नहीं होंगे और आपका कूलर हमेशा नया बना रहेगा।

Cooler

Credit: google

तो जब Nora Fatehi ने गर्मी से बढ़ाया गर्मी का टेम्प्रेचर तो खुदको इन तरीकों से रखें अपने कूलर को तरोताज़ा और गर्मीं में उठाए ठंडी हवा का लुत्फ, ताकि आपके आराम करने में न आए कोई परेशानी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp