Automobile

कम कीमत में खरीदना चाहते हैं सबसे Safe Car, तो जान लीजिए इस बेहतरीन कार के बारे में, तगड़े फ़ीचर्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज

Safe Car

Safe Car: यदि आपको कोई नई कार खरीदनी है जिसमें काफी शानदार सेफ्टी फ़ीचर्स हो लेकिन आपका बजट काफी कम है तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार कार के बारे में बताने वाले जिसमें कई सारे सेफ्टी फ़ीचर्स के साथ ही शानदार माइलेज भी मिल जाता है इसी के साथ इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा कम है इसीलिए आप आसानी से इस कार को खरीद सकते हैं वही आपको बता दें कि आज हम आपको Tata Punch के बारे में बताने वाले है जो कम कीमत में आने वाली सबसे Safe Car होगी।

टाटा पंच के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tata Punch Technical Specifications)

Safe Car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1199 सीसी का शानदार इंजन लगाया गया है।
  • एआरएआई माइलेज:- टाटा पंच का एआरएआई माइलेज 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल तीन सिलेंडर लगाए गए है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
  • पावर:- टाटा पंच 86 बीएचपी की पोवेट जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार अधिकतम 115 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • बॉडी टाइप:- टाटा पंच एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।

टाटा पंच के सेफ्टी फ़ीचर्स (Tata Punch Safety Features)

Safe Car

Credit: Google

  • इस कार में सेंट्रल लॉकिंग के साथ पावर डोर लॉक्स, एन्टी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगाए गए हैं
  • टाटा पंच में ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में डे एन्ड नाइट रियर व्यू मिरर के साथ पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर भी दिया गया है।
  • टाटा पंच में क्रैश सेंसर, रियर कैमरा और इंजन चेक वार्निंग जैसे कई सेफ्टी फीचर दिए गए है।

Tata Punch के अन्य फ़ीचर्स

Safe Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: Toyota की इस बेहतरीन 7 सीटर कार के सामने सफारी, हेक्टर और हैरियर भी रह गयी पीछे, बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV कार में से एक

आपको बता दें कि टाटा पंच एक Safe Car मानी जाती है लेकिन इसमें सेफ्टी के अलावा भी कई दूसरी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में टोटल 4 स्पीकर के साथ 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाती है इसी के साथ यह कार एलॉय व्हील्स के साथ आती है वही इस कार में एलईडी DRLs के साथ एलइडी टेललाइट और एलईडी हैडलाइट भी लगाई गई है।

इस Safe Car को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

टाटा की तरफ से आने वाली टाटा पंच को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी की गई है क्योंकि ग्लोबल एनसीएपी में इस कार को क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग दी गई है वही एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोडक्शन में इस कार को 40.98 अंक मिले है इसलिए भारत में टाटा पंच सबसे Safe Car है।

टाटा पंच की कीमत (Tata Punch Price)

वही आपको बता दें कि टाटा पंच सिर्फ Safe Car ही नहीं बल्कि सबसे कम कीमत में आने वाली सबसे Safe Car है क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 9.47 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े: Tata Backs Women By Adding All-Women Crew To Its Workforce

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp