Top News

मध्‍यप्रदेश: सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं नूरजहां आम, एक आम की कीमत 1000 रु, जानिए क्‍या है खास

भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ा आम उत्पादक देश हैं यहां आपको हर ₹40-50/किलोग्राम में आम की कई वैरायटी देखने को मिल सकती हैं। लेकिन आम के इस सीजन में सोशल मीडिया पर एक आम की वैरायटी काफी चर्चाओं में है जिसे नूरजहां आम के रूप में जाना जाता है।

मध्‍यप्रदेश के अलराजपुर में उगाए जाने वाले नूरजहां आम (noor jahan mango) की अब तक सबसे महगें आम साबित हुए हैं क्‍योकि एक नूरजहां आम की कीमत 1000 रूपये बतायी जा रही है।

नूरजहां आम (noor jahan mango) की खासियत

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में पाए जाने वाले इस नूरजहां आम को फलो की महारानी के रूप में जाना जाता है बताया जाता है कि ये आम एक फुट तक लंबे हो सकते हैं और प्रत्येक आम का वजन लगभग 3-4 किलो होता है।

नूरजहां आम को उनके आकर और वजन के अलावा इनके मीठे स्‍वाद के लिए भी जाना जाता है बताया जाता है कि इन आम का स्‍वाद बाकी सभी आमों से अलग और अच्‍छा होता है।

कठ्ठीबाड़ा के एक आम किसान शिवराज सिंह जाधव ने इस आम की पैदावार पर बात करने हुए कहा कि “मेरे बाग में तीन नूरजहां आम के पेड़ों ने 250 आम पैदा किए हैं। फल की कीमत ₹500 और ₹1,000 प्रति पीस के बीच रखी गई है। इन आमों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया-

आम की कीमत और विशेषता को देखते हुए सोशल मीडिया पर नूरजहां आम की काफी चर्चा की जा रही है। यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रया-

यह भी जरूर पढ़ें- ब्रेन फूड्स: दिगामी तौर पर स्‍वस्‍थ रहना चा‍हते हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 फूड्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp