Top News

भोपाल में रोजगार सहायिका और उसके पति को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस रंगे हाथों पकड़ा 

भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार भोपाल की रोजगार सहायिका और उनके पति को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायिका नीतू भार्गव ने ग्राम पंचायत दिल्लौद में चल रहे निर्माण कार्य के बिल पास कराने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। नीतू यह रिश्वत अपने पति और शिक्षक विनय भार्गव की सहायता से लेती थी।

पहले भी ले चुकी थी रिश्वत : 
ठेकेदार वैभव भार्गव ने बताया कि नीतू इससे पहले भी बिल पास कराने के लिए उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत ले चुकी थी और उसने फिर से वैभव से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। जिसकी शिकायत वैभव ने लोकायुक्त में की थी। जैसे ही वैभव नीतू के पति विनय भार्गव को रिश्वत के पैसे देने पहुंचा तो पुलिस ने विनय और नीतू को मौके पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

अलग अलग जगहों पर बुलाता रहा विनय : 
वैभव की शिकायत के बाद विनय और नीतू का पकड़ने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया। सबसे पहले वैभव पुलिस के साथ नीतू के घर ही रुपए पहुंचाने गया, लेकिन बाद में विनय ने उसे करोंद चौराहे पर बुला लिया। इसके बाद विनय ने वैभव को हमीदिया रोड स्थित मनोहर डेयरी की पार्किंग में रुपए देने को कहा। यहां पहुंचकर जैसे ही वैभव विनय को पैसे देने लगा लोकायुक्त पुलिस ने उसे धरदबोचा।

यह भी पढ़ें : अवैध शराब के तस्करों पर क्राइम ब्रांच भोपाल की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख की 350 लीटर शराब जप्त

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp