Top News

अवैध शराब के तस्करों पर क्राइम ब्रांच भोपाल की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख की 350 लीटर शराब जप्त

क्राइम ब्रांच भोपाल ने भोपाल में अवैध शराब के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस की मानें तो बरामद की गई 350 लीटर शराब की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए है। इस दौरान पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है।

बताया जा रहा है कि तीनों तस्करों के तार देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। तीनों रोजाना भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप दिल्ली से भोपाल लाते थे। 

एक दूसरे के परिचित हैं तीनाें आरोपी : 
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईदगाहिल्स निवासी 36 साल के गजेन्द्र राठौर, 32 वर्षीय मुकेश मेहरा निवासी करोंद और 41 वर्षीय सुभाष सोनी निवासी अशोका गार्डन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एक दूसरे को जानते पहचानते हैं।

गजेन्द्र राठाैर मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है, लेकिन शराब की तस्करी करने के कारण भोपाल में रहकर काम करता है। आरोपी मुकेश मेहरा माल सप्लायर है। जबकि सुभाष सोनी रेल्वे में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वहीं गजेन्द्र राठौर डिलेवरी बॉय का काम करता है।


घर में बनाया था शराब का गोडाउन : 
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार्टूनों में ऐसी पैकिंग करते थे, जिससे किसी को शक न हो। वहीं आरोपी मुकेश मेहरा ने अपने घर में बनी खाली दुकान को शराब का गोडाउन बना दिया था। 

दूसरे माल के साथ भेज देते थे शराब :
मौके से पुलिस ने तीनाें आरोपियों के पास से तीन बोरी शराब जप्त की, जिसमें दो बोरी में तीन तीन कार्टून शराब और तीसरे में 4 कार्टून शराब जप्त की गई। पुलिस से पूछताछ में पहले तो तीनों टालमटोल करते रहे, लेकिन सख्ती करने पर तीनों ने गोडाउन में और शराब रखे होने की जानकारी दी।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि दिल्ली निवासी निकिता लॉजिस्टिक कंपनी का मालिक जीतू गबरानी भोपाल एक्सप्रेस के माध्यम से अपना माल भिजवाता था। उस माल के साथ जितेंदर गबरानी शराब के कार्टून भी रख देता था। जिससे लंबे समय से शराब का अवैध धंधा भोपाल में चल रहा था।

यह भी पढ़ें : 3 दशक से सर्विस कर रहे जीआरपी जवानों को नहीं मिला अब तक प्रमोशन,

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp