Top News

Kubereswar Dham:में बेकाबू हुए हालात, 2000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती !!

Kubereswar Dham

Kubereswar Dham: रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष लेने के लिए 2-2 किलोमीटर तक लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोगों के होने की उम्मीद जतायी जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित में करने वाले सारे इंतजाम फेल हो गए हैं।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू हो गयी हैं। बढ़ती भीड़ के आगे प्रशासन ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं। ख़बरों के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए यहां ठहरने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए, जिन वजहों से 10 से 12 घंटों उन्हें तप्ती धूप में खड़ा रहना प़डा जिससे कई श्रद्धालु बेहोश हो गए। करीबन 2000 से ज्यादा ऐसे श्रद्धालु है, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Kubereswar Dham:

Source – Google

रुद्राक्ष को पाने के लिए लगी लंबी कतार (Kubereswar Dham)

Kubereswar Dham: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कल से सात दिनों की शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो गई है।कार्यक्रम के प्रथम दिन ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुचे थे।

इधर कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ ने हालत काबू से बाहर चली गयी। रुद्राक्ष के लिए 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गयी। इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोग लगे थे।

मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से हुआ ध्वस्त (Kubereswar Dham)

Kubereswar Dham: श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से यहां पुलिस व प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुबेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना मोबाईल नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से आ रहा है. श्रद्धालु यहां अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं।

बच्चे व महिलाएं अपने परिजनों से बिछडऩे के बाद यहां वहां रोते हुए नजर आए, वहीं लोग पुलिस के पूछताछ केन्द्र पर पहुंच रहे हैं। पुलिस भी लोगों की मदद के लिए माईक सिस्टम से आवाज लगाकर बिछड़े हुए लोगों को मिलाने का प्रयास भी लगातार कर रही है।

Kubereswar Dham:

Source – Google

क्या खास है इस रुद्राक्ष में ? (Kubereswar Dham)

Kubereswar Dham: रुद्राक्ष के लिए उमड़ी भीड़ में यह भ्रम है कि कुबेश्वर धाम में जो रुद्राक्ष बांटा जा रहा है उसे पानी में डालना है और उस पानी को पी जाना है, ऐसा करने से उनकी हर समस्या दूर हो जाएगी। भले ही नक्षत्र खराब हो, बीमारी हो, भूत बाधा हो सब संकट का निवारण हो जाएगा।

WhatsApp Image 2023 02 17 at 6.31.40 PM 1

ये भी पढ़े: बागेश्वर धाम में अर्जी से पहले महिला की मौत, भवूति से ठीक होने का क्या है मामला?

यहीं कारण है कि इस रुद्राक्ष को लेने के लिए लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा जुट रही है। बता दे आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार प्रसार भी किया गया था उसी का नतीजा है कि यहां जमकर भीड़ जुट रही है|

ये भी पढ़े: PM Modi को क्यों हटाना चाहता है यह अमेरिकी, मामला हुआ गर्म

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp